विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2014

बिहार ट्रेन हादसा : रेलवे को तोड़फोड़ का संदेह

बिहार ट्रेन हादसा : रेलवे को तोड़फोड़ का संदेह
नई दिल्ली:

रेलवे ने बिहार के छपरा जिले में बीती रात दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के हादसे के पीछे माओवादियों की 'तोड़फोड़' का संदेह जाहिर किया है, क्योंकि पटरी पर विस्फोट हुआ था।

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार ने बताया, प्रथम दृष्टया, ऐसा लगता है कि यह तोड़फोड़ का मामला है। पटरी पर विस्फोट हुआ था, जिससे हो सकता है कि ट्रेन पटरी से उतरी हो। कुमार ने बताया, स्टेशन से 60 किलोमीटर की दूरी पर एक अन्य मालवाहक गाड़ी भी विस्फोट के कारण पटरी से उतर गई है।

माओवादियों ने इस इलाके में माओवादियों से सहानुभूति रखने के संदेह में 'निर्दोष लोगों' के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही 'कड़ी सशस्त्र' कार्रवाई के खिलाफ बंद का आह्वान किया था। कुमार ने बताया कि रेलवे ने पूर्वी सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, जो हादसे के कारणों का पता लगाएंगे।

रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने मारे गए यात्रियों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए यात्रियों को 20 हजार रुपये की मदद देने की घोषणा की है। हादसे का शिकार हुई ट्रेन के यात्रियों को पास के स्टेशन ले जाया गया है, जहां से वे अपनी आगे की यात्रा करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार ट्रेन हादसा, छपरा में ट्रेन हादसा, राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, Bihar Train Accident, Rajdhani Express Derails, Delhi-Dibrugarh Rajdhani Express, Chapra Train Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com