विज्ञापन

बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, ट्रेन इंजन में टकराया ट्रैक्टर, 500 मीटर तक घसीटा

बिहार के भोजपुर जिले में मंगलवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा. आरा से सासाराम जा रही पैसेंजर ट्रेन और एक ट्रैक्टर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर का इंजन ट्रेन के इंजन में फंस गया और ट्रेन उसे करीब 500 मीटर तक घसीटते ले गई.

बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, ट्रेन इंजन में टकराया ट्रैक्टर, 500 मीटर तक घसीटा
  • बिहार के भोजपुर जिले में आरा से सासाराम जा रही पैसेंजर ट्रेन और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हुई
  • ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से रेलवे ट्रैक पार करने का प्रयास किया, जिससे तेज रफ्तार ट्रेन से टकराव हुआ
  • टक्कर के बाद ट्रैक्टर का इंजन ट्रेन के इंजन में फंस गया और ट्रेन ने उसे लगभग पांच सौ मीटर तक घसीटा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
आरा:

बिहार के भोजपुर जिले में मंगलवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा. आरा से सासाराम जा रही पैसेंजर ट्रेन और एक ट्रैक्टर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर का इंजन ट्रेन के इंजन में फंस गया और ट्रेन उसे करीब 500 मीटर तक घसीटते ले गई.

कैसे हुई घटना?

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह पैसेंजर ट्रेन (संख्या: 63369) अपने निर्धारित समय पर आरा से सासाराम के लिए रवाना हुई थी. जैसे ही ट्रेन पटना-मुगलसराय रेलखंड के बीच उदवंतनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची, वहां से गुजर रहा एक ट्रैक्टर उसकी चपेट में आ गया.

Latest and Breaking News on NDTV

चश्मदीदों के मुताबिक, ट्रैक्टर चालक लापरवाही बरतते हुए रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रेन वहां आ पहुंची. जोरदार टक्कर के बाद ट्रैक्टर का अगला हिस्सा ट्रेन के इंजन में फंस गया. लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए, लेकिन रुकते-रुकते ट्रेन ट्रैक्टर को काफी दूर तक घसीट ले गई.

यात्रियों में मची अफरा-तफरी

टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि ट्रेन के भीतर बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया. लोग डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगे और अपनी जान बचाने के लिए सीटों से उठकर भागने लगे. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री या रेलकर्मी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

Latest and Breaking News on NDTV

घंटों बाधित रहा रेल परिचालन

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची. ट्रैक्टर का हिस्सा इंजन में इस कदर फंस गया था कि उसे निकालने में रेलवे कर्मचारियों को काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान आरा-सासाराम रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन कुछ समय के लिए बाधित रहा. ट्रैक्टर को हटाने और ट्रैक की जांच करने के बाद ही रेल सेवा दोबारा बहाल की जा सकी.

Latest and Breaking News on NDTV

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com