विज्ञापन

लखनऊ में ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश नाकाम, इस ट्रैक पर रखा मिला लकड़ी का लठ्ठा

जिस जगह पर ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई, वहां से आम की टहनियां और लकड़ी का टुकड़ा मिला.

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

लखनऊ:

लखनऊ में ट्रेन को पटरी से उतारने की बड़ी साजिश नाकाम हुई. ट्रेन को पटरी से उतारने के लिए दिलावर नगर और रहीमाबाद स्टेशन के बीच ट्रैक पर मोटी लकड़ी रखी हुई मिली. गनीमत ये रही कि काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के लोकोपायलट ने समय लकड़ी को देख खतरा भांप लिया. उसने तुरंत इस बारे में सूचना विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही गरीब रथ ट्रेन को मलीहाबाद स्टेशन पर रोक दिया गया.

इस मामले की जांच में जुटी टीम

घटनास्थल पर आम की टहनियां और लकड़ी का टुकड़ा देख पुलिस ने जांच शुरू की. खंभा नंबर 1109/11 के पास संदिग्ध वस्तुएं भी मिली. रहीमाबाद थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. आरपीएफ और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम अब इस मामले की गहन जांच कर रही है. ट्रैक पर मिली चीजों की फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी. लखनऊ में कल रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का बड़ा टुकड़ा मिलने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई.

पहले भी हो चुकी ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बीती रात रेलवे ट्रैक पर लड़की का बड़ा सा लठ्ठा मिला  था. ट्रेन चालक ने स्टेशन मास्टर को लकड़ी के टुकड़े के बारे में सूचना दी थी. ऐसा पहली बार नहीं है जब ट्रैक पर कोई भारी-भरकम चीजें रखकर ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई हो. इससे पहले भी उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में ट्रेन को डिरेल करने की कोशिशों को नाकाम कर दिया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: