बिहार के जमुई जिले में लाहाबोन और सिमुलतला स्टेशनों के बीच सीमेंट लदी मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा बरुआ नदी पुल के पास हुआ, जिसमें आठ से दस डिब्बे पुल से नीचे नदी की ओर गिर गए थे. मालगाड़ी जसीडीह से झाझा जा रही थी, दुर्घटना रात करीब 11.25 बजे पर हुई. इस कारण रेल यातायात भी बाधित हुआ.