पटना में आज पुलिस को उस समय बिहार लोकसेवा आयोग के अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज करना पड़ा जब वो आयोग के दफ़्तर में जाने पर अड़े थे. दरअसल, ये सभी लोक सेवा आयोग की परीक्षा में नए मॉडल का विरोध कर रहे हैं. बीपीएससी कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का आंदोलन हुआ और परीक्षा पैटर्न में बदलाव का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने एक ही दिन और एक ही पाली में एग्जाम कराने की मांग की है. बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी के विरोध के बावजूद बिहार लोकसेवा आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रारंभिक परीक्षा दो दिन ली जाएगी.
आज बिहार लोक सेवा आयोग के दफ़्तर के बाहर नये परीक्षा प्रणाली का विरोध करने जूते परीक्षार्थीयों पर पुलिस ने फिर लाठीचार्ज किया @ndtvindia pic.twitter.com/tGiywYIQPt
— manish (@manishndtv) August 31, 2022
एक तरफ बीपीएससी ने मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया वहीं दूसरी तरफ बीपीएससी कार्यालय के बाहर करीब हजारों अभ्यर्थी परीक्षा पैटर्न में बदलाव होने के कारण प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांगें हैं कि फॉर्म भरने के दौरान जो नोटिफिकेशन जारी किया गया था, उसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाए.
बता दें कि इससे पहले सूचना जारी हुई थी कि 804 पदों के लिए 67वीं बीपीएससी संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 20 और 22 सितंबर को होगी. रिजल्ट परसेंटाइल सिस्टम के आधार पर आएगा. परीक्षा के एक सप्ताह पहले यानी 13 सितंबर तक अभ्यर्थियों के एडमिड कार्ड आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. पहली बीपीएससी ने परसेंटाइल सिस्टम लागू किया है. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को एक घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं