विज्ञापन
20 days ago
नई दिल्ली:

18 नवंबर 2025 की प्रमुख खबरें कुछ इस प्रकार हैं. बिहार में विधानसभा चुनावों के बाद नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है. वर्तमान सरकार 19 नवंबर को भंग होगी और 20 नवंबर को गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस भव्य समारोह में पीएम मोदी शामिल होंगे. अब यह भी साफ हो गया है कि विधानसभा अध्यक्ष बीजेपी के पास रहेगा. इसके अलावा दो उपमुख्यमंत्री बीजेपी कोटे से बनेंगे. वहीं चिराग पासवान की पार्टी को उपमुख्यमंत्री मिलने की संभावना बेहद कम है. 

वहीं वैश्विक मोर्चे पर नजर डालें तो बांग्लादेश में तनाव चरम पर है. पूर्व पीएम शेख हसीना को छात्र आंदोलन दमन के मामले में मौत की सजा सुनाई गई है. ढाका में बम विस्फोट और वाहनों में आगजनी की घटनाएं बढ़ीं, स्कूल ऑनलाइन हो गए. अंतरिम सरकार ने सुरक्षा बढ़ाई है और भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की गई है.

बिहार में हार के बाद कांग्रेस का एक्शन, 43 बागी नेताओं को कारण बताओ नोटिस

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने पार्टी विरोधी काम करने वाले नेताओं पर कार्रवाई की पहल शुरू कर दी है. बिहार कांग्रेस ने 43 नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जिसमें पूर्व मंत्री अफाक आलम, वीणा शाही, पूर्व विधायक छत्रपति यादव, गजानंद शाही, बंटी चौधरी समेत अन्य शामिल हैं. इन सभी 43 नेताओं से 21 नवंबर दोपहर 12 बजे तक जवाब मांगा गया है. इन सभी पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है.

लालू-राबड़ी से भी बदसलूकी? तेज प्रताप ने अब पीएम मोदी से किस बात की लगाई गुहार

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी बहन रोहिणी आचार्य के आरोपों का खुलकर समर्थन करते हुए एक बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. मंगलवार को तेज प्रताप ने प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बिहार सरकार से अपने माता-पिता, लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के कथित मानसिक उत्पीड़न के मामले की तत्काल, निष्पक्ष और सख्त जांच कराने की गुहार लगाई है.

 

पढ़ें पूरी खबर- लालू-राबड़ी से भी बदसलूकी? तेज प्रताप ने पीएम मोदी से लगाई गुहार

रोहिणी आचार्य ने बिहार के पत्रकार को लगाई लताड़, जानें पूरा मामला

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संस्थापक लालू प्रसाद यादव के परिवार की कलह बढ़ती ही जा रही है. हार के बाद से ही परिवार में जिम्मेदारी लेने के नाम पर हमलावर हुईं लालू की बेटी रोहिणी आचार्य लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. वह अपनी बात सोशल मीडिया पर रख रही हैं. उन्होंने मंगलवार को भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया. इसमें बिहार के एक पत्रकार के साथ हुई उनकी पौने छह मिनट की बातचीत का वीडियो है. इसमें वो जिस पत्रकार का जिक्र कर रही हैं, उन्होंने एक शो में कह दिया था कि शादी-शुदा बेटियों को मायके छोड़कर ससुराल में रहना चाहिए. इस वीडियो में वह पत्रकार को जमकर खरी-खोटी सुना रही हैं. 

पढ़ें पूरी खबर- रोहिणी आचार्य ने बिहार के पत्रकार को लगाई लताड़, जानें पूरा मामला

बिहार में BJP विधायक दल का नेता चुनने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त

बिहार में 89 सीटों पर जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी BJP ने भी अपने विधायक दल का नेता चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसलिए भाजपा ने केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. जो बिहार के नव-निर्वाचित बीजेपी विधायकों के साथ चर्चा कर विधायक दल के नेता को चुनेंगे. 

पढ़ें पूरी खबर- बिहार में BJP विधायक दल का नेता चुनने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त

बिहार में BJP कोटे से विधानसभा अध्यक्ष

बिहार में नई सरकार के गठन की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार का शपथग्रहण समारोह होगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. करीब 1 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. अब यह भी साफ हो गया है कि विधानसभा अध्यक्ष बीजेपी के पास रहेगा. इसके अलावा दो उपमुख्यमंत्री बीजेपी कोटे से बनेंगे. वहीं चिराग पासवान की पार्टी को उपमुख्यमंत्री मिलने की संभावना बेहद कम है. 

पुणे हवाई अड्डे पर यात्रियों का हंगामा

पुणे हवाई अड्डे पर आज सुबह दिल्ली जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान में देरी होने के कारण यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. यह विमान सुबह 5 बजे निर्धारित था, लेकिन इसमें तकरीबन ढाई घंटे की देरी होने की सूचना के बाद यात्रियों में आक्रोश फैल गया. इस दौरान, हवाई अड्डे के कर्मचारियों, पुलिस और गुस्साए यात्रियों के बीच तीखी बहस और विवाद भी देखने को मिला.

नीतीश ने पैसे देकर वोट खरीदा- प्रशांत किशोर का आरोप

प्रशांत किशोर बोले कि हमने जितनी मेहनत तीन साल में की है, उससे दोगुनी मेहनत करेंगे. प्रशांत किशोर ने वर्तमान नीतीश सरकार पर पैसे देकर वोट खरीदने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, पहली बार कोई चुनाव हुआ है जिसमें 40 हजार करोड़ खर्च करने का वादा किया है, इसलिए NDA को यह जीत मिली है. मेरा आज भी यकीन है कि 10 हजार के कारण लोगों ने अपना वोट नहीं बेचा है. हर विधानसभा क्षेत्र में 60 से 62 हजार लोगों को दस हजार दिया है, यह कहा कि दो लाख भी दिया जाएगा. पूरा सरकारी तंत्र लगाया गया, यह बताने के लिए कि 10 हजार के बाद 2 लाख भी मिलेगा.

अमित शाह के घर अहम बैठक जारी

बिहार में सरकार गठन को लेकर दिल्ली में अमित शाह के घर पर अहम बैठक हो रही है. बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हैं. जदयू नेता संजय झा और ललन सिंह इस बैठक में मौजूद हैं. 

कुख्यात माओवादी कमांडर मादवी हिडमा ढेर

सुरक्षाबलों को आज बड़ी सफलता मिली है. सूत्रों की मानें तो कुख्यात माओवादी कमांडर मादवी हिडमा (43) को सुरक्षाबलों ने आंध्र प्रदेश में ढेर कर दिया है. हिडमा वही दहशत का नाम था, जिस पर कम से कम 26 बड़े हमलों का मास्टरमाइंड होने का आरोप था. 43 वर्षीय हिडमा 2013 के दरभा घाटी नरसंहार और 2017 के सुकमा घात सहित कम से कम 26 सशस्त्र हमलों का जिम्मेदार था.

BJP-JDU के बीच अहम बैठक आज

भाजपा और जदयू के नेताओं के बीच आज दिल्ली में अहम बैठक है. गृह मंत्री अमित शाह या भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की संभावना है. नए मंत्रिमंजल को लेकर दोनों दलों के बीच लगभग सहमति बन गई है. जबकि भाजपा और जदयू दोनों ही विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए जोर लगा रहे हैं. प्रमुख मंत्रिस्तरीय विभागों का आवंटन भी आज की बैठक के एजेंडे में है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) और जदयू सांसद संजय कुमार झा कल रात दिल्ली पहुंचे हैं.

अल फलाह ट्रस्ट पर ED की छापेमारी

दिल्ली हमले से जुड़ी अल फलाह यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट पर अब ED ने छापेमारी की है. ED ने दिल्ली के ओखला स्थित अल फलाह ट्रस्ट पर टेरर फंडिंग को लेकर छापेमारी की है. 

ट्रंप के गाजा पीस प्लान को UN की मंजूरी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा पीस प्लान को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से अहम मंजूरी मिल गई है. अमेरिका द्वारा तैयार ड्राफ्ट प्रस्ताव पर हुए मतदान में इसे बहुमत समर्थन मिला जिसके बाद यह 20-सूत्रीय रोडमैप अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत शांति ढांचा बन गया है.

भारत-अमेरिका ट्रेड डील फाइनल होने के करीब

भारत-अमेरिका ट्रेड डील फाइनल होने के करीब है, लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट समयसीमा नहीं है. भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते (Bilateral Trade Agreement) के कई चरण होंगे. पहले चरण में पारस्परिक शुल्कों (Reciprocal Tariffs) के मुद्दे पर मुख्य फोकस होगा.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com