
- बिहार के रोहतास जिले के मठियां गांव में विवादित भूमि पर कब्जा को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई.
- झड़प से पहले दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई, जिसके बाद हाथापाई और लाठीचार्ज हुआ, जिससे आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
- बिहार में भूमि विवाद के कारण हिंसा और गोलीबारी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिनमें कई बार लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं.
बिहार में भूमि विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन प्रदेश में कहीं ना कहीं ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, जिनमें जमीन को लेकर हाथापाई हो रही है. इसके अलावा गोलियां भी चल रही हैं. दरअसल रोहतास जिले में करगहर थाना क्षेत्र का मठियां गांव मंगलवार की शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से उस समय गूंज उठा, जब विवादित भूमि पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए.
बहसबाजी के बाद हुई जमकर हाथापाई
पहले तो दोनों पक्षों में जमकर बहसबाजी हुई. फिर इसके बाद हाथापाई और लाठियां चलने लगी. मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोगों को चोटें आईं हैं.
नहीं थम रहा जमीनी विवाद
इससे पहले भी बिहार में भूमि विवाद को लेकर गोली चलने के कई मामले सामने आए थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. गोली चलने से एक शख्स जख्मी हो गया था. मामला बिहार के खगड़िया में भरतखंड थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव का था.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच चली गोली में एक शख्स जख्मी हो गया था. इस पूरे मामले का फायरिंग वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था. वीडियो में दिख रहा था कि किस तरह से बेखौफ होकर फायरिंग की जा रही है. वहीं इससे पहले ऐसा ही मामला पूर्वी चंपारण जिले से सामने आया था, जिसमें जमीन को लेकर हिंसक झड़प में गोलीबारी हुई. इस विवाद में एक व्यक्ति की मौत और 4 लोग जख्मी हो गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं