बिहार के रोहतास जिले के मठियां गांव में विवादित भूमि पर कब्जा को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई. झड़प से पहले दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई, जिसके बाद हाथापाई और लाठीचार्ज हुआ, जिससे आधा दर्जन लोग घायल हो गए. बिहार में भूमि विवाद के कारण हिंसा और गोलीबारी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिनमें कई बार लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं.