विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2022

बिहार : वन विभाग ने 9 लोगों का कथित शिकार करने वाले बाघ को मारी गोली

चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन प्रभात कुमार ने बताया कि इस बाघ को बगहा में मारा गया है. इस अभियान के लिए खास तौर पर हैदराबाद और पटना से विशेष टीम बुलाई गई थी.

बिहार : वन विभाग ने 9 लोगों का कथित शिकार करने वाले बाघ को मारी गोली
पटना:

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में वन विभाग की टीम को एक बाघ को मौत के घाट उतारना पड़ा. दरअसल, जिस बाघ को विभाग ने मौत के घाट के उतारा है उसने कथित तौर पर 9 लोगों को अपना शिकार बनाया था. इससे पहले की यह बाघ और लोगों को अपना शिकार बनाता वन विभाग की टीम ने इसे गोली मार दी. इसके लिए बकायदा हैदराबाद और पटना से विशेष टीमें भी बुलाई गईं. और इसके बाद ही इस बाघ को बगहा स्थित वाल्मिकी टाइगर रिजर्व  में मारा जा सका. 

चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन प्रभात कुमार ने बताया कि इस बाघ को बगहा में मारा गया है. इस अभियान के लिए खास तौर पर हैदराबाद और पटना से विशेष टीम बुलाई गई थी. उन्होंने बताया कि वन विभाग के कर्मचारी पहले बाघ को पिजंरे में करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन जब ऐसा देखा गया कि वह काबू में नहीं आएगा और वो आगे और भी लोगों को शिकार बना सकता है, तब ही उसे गोली मारी गई. बाघ को मारने की कार्रवाई नियम, जिसके तहत कहा गया है कि अगर ये साबित हो जाए कि जानवर अब इंसानी बस्ती में जाकर आम जनता को अपना शिकार बना सकता है, तो ही उसे मारा जाना चाहिए, के तहत किया गया है. 

बता दें कि इस बाघ पर अभी तक बगहा और आसपास के इलाकों में 9 लोगों के शिकार का शक था. बीते शुक्रिवार को ही बगहा पंचायत के रहने वाले 36 वर्षीय संजय महतो का शव टाइगर रिजर्व के पास से मिला था. इससे पहले इस बाघ ने एक 12 साल के बच्चे को भी अपना शिकार बनाया था. विभाग ने प्रक्रिया के तहत बाघ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com