विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2023

बिहार : खेतों से घर आ रहे किसानों की नाव सरयू नदी में पलटी, दो की मौत, सात लापता

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे, स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे लोगों की तलाश की जा रही

बिहार : खेतों से घर आ रहे किसानों की नाव सरयू नदी में पलटी, दो की मौत, सात लापता
नाव डूबने की सूचना के बाद सरयू नदी तट पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मांझी थाना अंतर्गत ताजपुर मटिहान गांव के समीप हुई घटना
दियारा में परवल की खेती करने वाले किसान थे नाव में सवार
गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे लोगों की तलाश की जा रही
पटना:

बिहार के सारण जिले के मांझी में आज नदी में नाव पलटने का हादसा हुआ. इस हादसे में सात लोग लापता हैं, जबकि दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. नाव पर सवार 10 लोगों को बचा लिया गया है. घटना मांझी थाना अंतर्गत ताजपुर मटिहान गांव के समीप सरयू नदी में हुई. बताया जाता है कि नाव पर सवार सभी लोग किसान हैं, जो दियारा में परवल की खेती करते हैं. 

दियारा में खेती करने के बाद ये सभी नाव पर सवार होकर अपने-अपने घर के लिए लौट रहे थे. तभी अचानक नाव सरयू नदी में पलट गई.

सूचना के बाद नदी तट पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. सूचना मिलने के बाद मांझी थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे लोगों की तलाश की जा रही है. 

सारण के डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे

फिलहाल नदी से दो शव बरामद किए गए हैं. सात लोग लापता बताए जा रहे हैं. उनका पता लगाने में लोग जुटे हैं. घटना की सूचना मिलते ही सारण डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें -

बिहार: बिस्किट और कुरकुरे चोरी के आरोप में 4 नाबालिग बच्चों की पिटाई, घंटों खंभे में बांध कर रखा

बिहार : समस्तीपुर जिले में एसबीआई के सीएसपी में लूट, लोगों ने एक बदमाश को पकड़ पुलिस को सौंपा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com