छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे और राज्य के मंत्री टी.एस. सिंहदेव (TS Singh Deo) के साथ अपने मतभेद के मुद्दे को उनके (बघेल) द्वारा कांग्रेस आलाकमान के समक्ष उठाये जाने की संभावना है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि सिंहदेव के भी दिल्ली पहुंचने की संभावना है. मुख्य पर्यवेक्षक अशोक गहलोत के साथ सिंहदेव को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की रणनीति संबंधी बैठक में शामिल होने के लिए बघेल दिल्ली पहुंचे हैं. बघेल इस साल के अंत में होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य पर्यवेक्षक हैं.
सूत्रों ने बताया कि बघेल कांग्रेस नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और सिंहदेव के साथ अपने मतभेदों का मुद्दा उठाएंगे. बघेल ने सिंहदेव पर भाजपा को हमलावर होने का मौका देने का आरोप लगाया है.
सिंहदेव ने पंचायती राज मंत्री के पद से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया था कि उनके विभाग को धन उपलब्ध नहीं कराया गया और इसलिए गरीबों को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना पर कोई काम नहीं किया जा सका.
ये भी पढ़ें:
* "हिम्मत है तो, सोनिया गांधी से पूछताछ का सीधा प्रसारण करें": छत्तीसगढ़ CM की केंद्र सरकार और ED को चुनौती
* छत्तीसगढ़: कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने पंचायत विभाग की जिम्मेदारी छोड़ी, बताई ये वजह...
* छत्तीसगढ़ः कैबिनेट बैठक में इलेक्ट्रिक वाहनों और किसानों की आय बढ़ाने से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय
ED, CBI में अगर हिम्मत है तो भाजपा शासित राज्यों में भी... : बोले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं