विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2023

भीम आर्मी समर्थकों ने चंद्रशेखर पर हमले के विरोध में किया प्रदर्शन, जेड-प्लस सुरक्षा की मांग

भीम आर्मी के समर्थकों ने कहा कि अगर सरकार ने चंद्रशेखर को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई तो व्यापक विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं एक अन्य समर्थक ने कहा कि चंद्रशेखर पर हमले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. 

भीम आर्मी समर्थकों ने चंद्रशेखर पर हमले के विरोध में किया प्रदर्शन, जेड-प्लस सुरक्षा की मांग
एक समर्थक ने कहा कि हमला किसी एक व्यक्ति पर नहीं बल्कि पूरे बहुजन समुदाय पर था. (फाइल)
नई दिल्ली :

‘भीम आर्मी' के हजारों समर्थकों ने संगठन के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर हाल में हुए हमले के विरोध में शुक्रवार को यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया और अपने नेता के लिए जेड-प्लस सुरक्षा की मांग की. भीम आर्मी के सह-संस्थापक एवं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर को 28 जून को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी. एक गोली दलित नेता को छूकर निकल गई थी और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई थी. 

उत्तर प्रदेश में नवगठित पार्टी के दोनों सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के नेता और समर्थक भी विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए. 

कई दलित समूहों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए और विरोध स्थल पर बीआर आंबेडकर के सम्मान में ‘जय भीम' के नारे लगाए गए. सपा और रालोद के समर्थकों ने अपनी पहचान वाली लाल और हरी टोपी पहन रखी थी, जबकि भीम आर्मी के समर्थकों ने नीली टोपी पहन रखी थी. 

सहारनपुर से आए भीम आर्मी के समर्थक अनुज कुमार ने कहा कि अगर सरकार ने चंद्रशेखर को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई तो व्यापक विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा. 

राजस्थान से आए एक अन्य समर्थक विष्णु ने कहा कि चंद्रशेखर पर हमले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. 

आजाद समाज पार्टी ने एक बयान में कहा कि हमला किसी एक व्यक्ति पर नहीं बल्कि पूरे बहुजन समुदाय पर था. 

इसमें कहा गया, ‘‘यह एक व्यापक परिदृश्य का हिस्सा है जहां विपक्ष देश में ईडी, और सीबीआई जैसी सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग या इस तरह के हिंसक तरीकों से लगातार खतरे में है.''

बयान में कहा गया, ‘‘चंद्रशेखर आजाद गंभीर खतरे में हैं और इस सबूत के साथ केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से बार-बार अपील करने के बावजूद अधिकारियों ने उन्हें आवश्यक सुरक्षा देने से इनकार कर दिया.''

पार्टी ने चंद्रशेखर को लगातार धमकियां मिलने का दावा करते हुए उन्हें जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की है. 

ये भी पढ़ें :

* ‘भीम आर्मी' संगठन के प्रमुख चंद्रशेखर को मारना था हमलावरों का मकसद : उत्तर प्रदेश पुलिस
* हमले के बाद एंबुलेंस से भरतपुर पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर, कहा- "समाज के लिए कुर्बानी देने के लिए तैयार"
* चंद्रशेखर पर हमला करने वाले 4 आरोपी अंबाला से गिरफ्तार, 3 यूपी और 1 हरियाणा का है रहने वाला

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com