विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2024

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न : PM मोदी, CM नीतीश सहित बड़े नेताओं ने दी प्रतिक्रिया; जानें किसने क्या कहा

बिहार के CM नीतीश कुमार ने महान समाजवादी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर जी को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के  केंद्र  सरकार के निर्णय पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है और इसे सही निर्णय बताया है.

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न :  PM मोदी, CM नीतीश सहित बड़े नेताओं ने दी प्रतिक्रिया; जानें किसने क्या कहा
कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्‍न से नवाजा जाएगा.
नई दिल्ली:

बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur) को मरणोपरांत भारत रत्‍न से नवाजा जाएगा. भारत के राष्‍ट्रपति ने भारत रत्‍न (Bharat Ratna) देने का ऐलान किया गया है. उन्‍हें काफी समय से भारत रत्‍न देने की मांग की जा रही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, CM नीतीश सहित देश के कई नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्‍न देने पर खुशी जताई है.

PM  मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्‍न देने की घोषणा के बाद एक्‍स पर एक पोस्‍ट किया है. पोस्ट में PM ने लिखा, "मुझे खुशी है कि भारत सरकार ने सामाजिक न्याय के प्रतीक महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है और ऐसे वक्‍त में जब हम उनकी जन्मशती मना रहे हैं. यह प्रतिष्ठित सम्मान हाशिये पर मौजूद लोगों के लिए एक विजेता और समानता और सशक्तिकरण के समर्थक के रूप में उनके स्थायी प्रयासों का प्रमाण है."

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और सामाजिक न्याय के जनक माने जाने वाले, जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत सरकार द्वारा ‘भारत रत्न' से सम्मानित किए जाने के निर्णय की मैं भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए हर्ष की अभिव्यक्ति करता हूं.  कर्पूरी ठाकुर जी ने आजीवन समाज के गरीब एवं पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए काम किया. उनसे ही प्रेरणा लेते हुए मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अति पिछड़ा और अति दलित वर्ग के कल्याण के लिए आरक्षण की सुविधा देने का क़ानून बनाया था. कर्पूरीजी को भारत रत्न देने का निर्णय सामाजिक समरसता एवं गरीब कल्याण के विचार का और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान का सम्मान है. इस निर्णय के लिए मैं @rashtrapatibhvn को धन्यवाद देता हूं एवं प्रधानमंत्री श्री @narendramodi का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ.
 

बिहार के CM नीतीश कुमार ने महान समाजवादी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर जी को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के  केंद्र  सरकार के निर्णय पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है और इसे सही निर्णय बताया है. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला ये सर्वोच्च सम्मान  दलितों, वंचितों और उपेक्षित तबकों के बीच सकारात्मक भाव पैदा करेगा. उन्होंने कहा कि वो हमेशा से स्व. कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने की मांग करते रहे हैं. आज कर्पूरी ठाकुर जी को दिए जाने  वाले इस सम्मान से उन्हें  खुशी मिली है और जेडीयू की वर्षो पुरानी मांग पूरी हुई है.

सपा के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने भी कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्‍न देने के ऐलान के बाद एक्‍स पर एक कर लिखा, "जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को मरणोपरांत घोषित भारत रत्न दरअसल ‘सामाजिक न्याय' के आंदोलन की जीत है, जो दर्शाती है कि सामाजिक न्याय व आरक्षण के परंपरागत विरोधियों को भी मन मारकर अब पीडीए के 90% लोगों की एकजुटता के आगे झुकना पड़ रहा है. PDA की एकता फलीभूत हो रही है."

बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि पीएम मोदी ने ऐतिहासिक काम किया है. पीएम मोदी ने पिछड़ों की लड़ाई लड़ने वाले को सम्मानित किया है. लालू यादव और नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग करते थे. लेकिन जब वे केंद्र में थे, तो नहीं कर पाए. कर्पूरी ठाकुर ने देश के महिलाओं की हक की लड़ाई लड़ी थी. पीएम मोदी ने उन्हें उचित सम्मान दिया है.

बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपाी नड्डा ने कहा कि सामाजिक न्याय के पुरोधा 'जननायक' कर्पूरी ठाकुर जी को 'भारत रत्न' से सम्मानित करने के निर्णय के लिए मैं भारत सरकार का अभिनंदन करता हूं. महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक व बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने संपूर्ण जीवन वंचित वर्ग के कल्याण को समर्पित कर दिया. यह सम्मान उनके आजीवन संघर्ष, पिछड़ों, गरीबों, दलितों, किसानों के अधिकार के लिए समर्पण को सच्ची श्रद्धांजलि है.
 

लोक जनशक्ति पार्टी (R) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि ‘सामाजिक न्याय' के पुरोधा जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को मरणोपरांत उनकी 100 वीं जयंती के अवसर पर भारत रत्न देने की घोषणा करने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूं. जननायक कर्पूरी ठाकुर जी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मान और सम्मान दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहते थे. इन्हें भारत रत्न से सम्मानित करना समस्त बिहारवासियों का सम्मान है.

CM योगी ने कहा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सामाजिक न्याय के अग्रदूत, जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को (मरणोपरांत) 'भारत रत्न' से विभूषित किए जाने का निर्णय अभिनंदनीय है.  सामाजिक न्याय को समृद्ध करता यह निर्णय लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी सच्ची श्रद्धा तथा वंचितों, शोषितों व उपेक्षितों के उन्नयन हेतु उनके योगदानों के प्रति देश वासियों की ओर से समेकित श्रद्धांजलि है.


कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "आज कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है. मैं इसके लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं. कर्पूरी ठाकुर के नाम पर राजनीति करने वाले लोगों ने कभी उनके बारे में सोचा ही नहीं. वो लोग उनके नाम पर सिर्फ राजनीति करते रहे..."
 

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "बिहार के लिए आज बहुत बड़ी खुशखबरी है...बिहार के नेता जननायक कर्पूरी ठाकुर को आज भारत रत्न देने का निर्णय मोदी सरकार ने किया है...मैं भारत सरकार को बधाई देता हूं...जननायक इसके बहुत बड़े हकदार थे..."

ये भी पढे़ं:-  
क्या 16 अप्रैल को होंगे लोकसभा चुनाव? अधिकारियों को भेजा गया लेटर वायरल होने के बाद आई सफाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com