विज्ञापन
10 months ago
नई दिल्‍ली:

Bharat Bandh: किसानों के 'दिल्‍ली चलो' मार्च के बीच भारत बंद का असर आज देशभर में देखा गया. भारत बंद का दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में ज्यादा प्रभाव देखने को मिला, सड़के खाली नजर आईं. नोएडा में सीआरपीसी की धारा 144 लागू है, जबकि दिल्ली में पहले से ही 144 लागू है. इसके अलावा नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की.

Bharat Bandh...

हम जल्द ही कोई समाधान निकाल लेंगे- कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा
कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, "किसानों और सरकार के बीच ये तीसरी बैठक थी. कई मुद्दे और विषय उठाए गए. अगर हम शांतिपूर्ण ढंग से बातचीत को आगे बढ़ाएंगे तो हम निश्चित रूप से किसी नतीजे पर पहुंचेंगे. मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही कोई समाधान निकाल लेंगे. रविवार को किसानों के साथ एक और बैठक होगी. हम उस बैठक में चीजों पर चर्चा करेंगे और समाधान निकालेंगे.''
कांग्रेस ने अपने समय में निर्णय क्यों नहीं लिए?- अर्जुन मुंडा
अर्जुन मुंडा ने कहा, "हम किसानों और किसान संगठनों के साथ लगातार बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं. इसे राजनीतिक दृष्टि से ना देखा जाए तो बेहतर है. यदि कांग्रेस इसे राजनीतिक दृष्टि से देख रही है तो उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जो विषय आज सामने आ रहे हैं, उन पर उन्होंने तब निर्णय क्यों नहीं लिए?"
500 से अधिक किसानों ने ग्रेटर नोएडा में किया मार्च
ग्रेटर नोएडा में शंभू बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ एकजुटता दिखाते हुए 500 से अधिक किसान मार्च में शामिल हुए. संयुक्त किसान मोर्चा ने ग्रामीण भारत बंद के आह्वान पर ग्रेटर नोएडा में किसानों ने अंसल गोल चक्कर से ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक मार्च निकाला.
महाराष्ट्र पुलिस ने किसान आंदोलन के पीछे माओवादी संगठन के होने का किया दावा
महाराष्ट्र पुलिस ने किसान आंदोलन के पीछे माओवादी संगठन के होने का दावा किया है. महाराष्ट्र पुलिस के स्पेशल आईजी पी संदीप पाटिल ने एनडीटीवी को बताया कि उन्हें सबूत मिले हैं जो बताते हैं कि माओवादी संगठन किसानों के बीच असंतोष फैलाकर उसे हिंसा के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं.

रविवार को होगी किसान संगठनों के साथ अगली वार्ता- अनुराग ठाकुर
किसान संगठनों से अगली वार्ता के लिए रविवार का समय तय हुआ है. मुझे विश्वास है कि रविवार को भी अच्छे वातावरण में बातचीत होगी और इन मुद्दों के हल के लिए हम आगे बढ़ेंगे. कानून-व्यवस्था राज्य का विषय है, उन्हें अपने यहां कानून-व्यवस्था बनानी है. मुझे पूरा विश्वास है कि प्रदर्शनकारी कोई हिंसा या तोड़फोड़ नहीं करेंगे- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
सिसौली की ‘मासिक पंचायत’ में आगे की रणनीति तय करेंगे : किसान नेता राकेश टिकैत
किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) द्वारा दिए गए 'भारत बंद' के आह्वान पर आयोजित विरोध प्रदर्शन में भाग लिया. टिकैत ने 'पीटीआई वीडियो' से बातचीत में कहा, "हम फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी, स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट को लागू करने, किसानों की कर्ज माफी आदि मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं." यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी दिल्ली जाने की कोई योजना है, टिकैत ने कहा कि शनिवार को सिसौली (मुजफ्फरनगर) में एक मासिक पंचायत है, उसमें आगे की रणनीति तय करेंगे.
पीएम मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम स्थल तक किसान जबरन पहुंचे
हनुमानगढ़ में पीएम मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम स्थल तक किसान जबरन पहुंचे. किसानों को रोकने के लिए बैरिकेट्स और भारी पुलिस बल लगाया गया था. बैरिकेट्स तोड़कर किसान ट्रैक्टरों से निकले. ऐसे में पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया. ये घटना जंक्शन के अबोहर बाईपास की है.
ग्रेटर नोएडा में 500 से अधिक किसान मार्च में शामिल
ग्रेटर नोएडा में शंभू बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ एकजुटता दिखाते हुए 500 से अधिक किसान मार्च में शामिल हुए. भारत बंद के दौरान ग्रेटर नोएडा में किसानों ने अंसल गोल चक्कर से ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक मार्च निकाला. विभिन्न गुटों के 500 से अधिक किसान मार्च में शामिल हुए, जिनमें अखिल भारतीय किसान सभा, किसान संघ और किसान परिषद शामिल थे. इन किसानों की अधिकारियों से अलग-अलग मांगें हैं, वे नौकरियों की मांग कर रहे हैं, विकसित भूमि का 10% जो उन्होंने दिया है, स्कूल और स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं, जिनके बारे में उनका कहना है कि सरकार ने उन्हें प्रदान नहीं किया है, लेकिन उनकी जमीन छीन ली गई है.
Farmers Protest: शंभू सीमा पर एक बुजुर्ग किसान की हृदयाघात से मौत
फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून और ऋण माफी सहित विभिन्न मांगों को लेकर हरियाणा में अंबाला के निकट शंभू सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों में शामिल 63 वर्षीय एक बुजुर्ग किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि ज्ञान सिंह ने सुबह छाती में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें पंजाब के राजपुरा में सिविल अस्पताल ले जाया गया. वहां से उन्हें पटियाला के राजेन्द्र अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
ये मांग कर रहे हैं किसान
एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी के अलावा, किसान कृषकों के कल्याण के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन तथा कर्ज माफी, लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए 'न्याय', भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को बहाल करने और पिछले आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की भी मांग कर रहे हैं. 
Bharat Bandh: दिल्ली पुलिस पूरी तरह से सतर्क, सुरक्षा बढ़ाई गई
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की ओर से आहूत 'भारत बंद' के मद्देनजर दिल्ली पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है. पुलिस ने अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कई इलाकों में अवरोधक लगाए गए है जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है. एसकेएम ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केन्द्र सरकार पर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित किसानों की विभिन्न मांगों को मानने का दबाव बनाने के वास्ते 'भारत बंद' आहूत किया है.
Farmers Protest: गाज़ीपुर बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम
Bharat Bandh LIVE: चिल्ला बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम
नोएडा के भारतीय किसान परिषद के किसानों को भारत बंद का समर्थन
सयुंक्त किसान मोर्चा के ग्रामीण भारत बंद का समर्थन में उतरे हैं. नोएडा के किसान, 18 दिसंबर 2023 से NTPC के बाहर बैठे हैं. इनकी मांगें हैं कि नोएडा में जिन परिवारों की ज़मीन का NTPC ने अधिग्रहण किया है, उन परिवारों को या तो वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के माध्यम से सेटल किया जाये या फिर हर परिवार में NTPC की नौकरी, बच्चों के लिए स्कूल और स्वास्थ सुविधा दी जाये. 
Farmers Protest: "हम फिर करेंगे PM से अपील, ये सिर्फ..." - किसान नेता सरवन सिंह पंढेर
केंद्र सरकार के साथ गतिरोध में समाप्त होने वाली तीसरे दौर की वार्ता के बीच, पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने शुक्रवार को किसानों के मुद्दों के समाधान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप का आग्रह किया और कहा कि वे चाहेंगे मुद्दों को 'सौहार्दपूर्ण' ढंग से हल करने की कोशिश की जाए. 
ममता ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर भाजपा पर निशाना
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की और दावा किया कि केंद्र सभी लक्ष्मण रेखाएं लांघ चुकी है. बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि उन्होंने किसानों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करने के लिए पंजाब की अपनी निर्धारित यात्रा को स्थगित करने का फैसला किया था.
भारत बंद शाम 4 बजे तक चलेगा. किसान कई मांगें कर रहे हैं....
  • किसान मांगे कर रहे हैं कि उनकी उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी हो.
  • मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) का सुदृढ़ीकरण हो.
  • पुरानी पेंशन योजना की बहाली और औपचारिक और अनौपचारिक दोनों क्षेत्रों के सभी श्रमिकों के लिए पेंशन और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना.
  • फसलों के लिए एमएसपी सी2 50 (पूंजी की इनपुट लागत 50%) के स्वामीनाथन फार्मूले पर आधारित है.
  • खरीद की कानूनी गारंटी, कर्जमाफी, बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं और स्मार्ट मीटर नहीं.
  • खेती के लिए मुफ्त 300 यूनिट बिजली और व्यापक फसल बीमा.
  • अन्य मांगों के अलावा पेंशन में 10,000 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी.
Bharat Bandh LIVE: हरियाणा के सभी टोल आज 3 घंटे के लिए टोल फ्री रहेंगे
किसान आंदोलन को लेकर आज हरियाणा में भी इसका पूरा असर रहेगा. हरियाणा के सभी टोल आज 3 घंटे के लिए टोल फ्री रहेंगे. दोपहर 12:00 से लेकर 4:00 तक किसानों का रोड जाम राकेश टिकैत गुट रहेगा. रोडवेज कर्मचारियों ने किसानों के सहयोग में चक्का जाम का ऐलान किया है. पुलिस प्रशासन की चप्पे चप्पे पर नजर रहेगी. 
Farmers Protest: भारत बंद को लेकर नोएडा पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
यूपी के गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर जिले भर में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया गया है. जिसमें अनधिकृत सार्वजनिक सभाओं पर रोक भी शामिल है. पुलिस ने दिल्ली जाने और आने वाले यात्रियों को नोएडा में किये गये यातायात परिवर्तन को लेकर आगाह किया और लोगों को असुविधा से बचने के लिए 'जहां तक संभव हो' मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आग्रह किया है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com