विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2011

वार्ता सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है : भैय्यू महाराज

भोपाल: जनलोकपाल विधेयक को लेकर अवरोध दूर करने के लिए अन्ना हजारे और उनकी टीम से बातचीत कर रहे सुप्रसिद्ध संत भैय्यू महाराज का कहना है कि अब तक की चर्चा फलदायक रही और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है। संत भैय्यू महाराज के नाम से पहचाने जाने वाले उदय सिंह देशमुख ने कहा, मैं अपनी ओर से दोनो पक्षों को सहमत करने का भरसक प्रयत्न कर रहा हूं। इसमें समय लगेगा, लेकिन इस वक्त मैं इतना ही कह सकता हूं कि अब तक की बातचीत फलदायक रही है और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है।' यह पूछने पर कि इसमें कितना समय लगेगा, उन्होने कहा कि वह पूरी ताकत से इस मुद्दे को हल करने का प्रयास कर रहे हैं। इसमे समय तो लगेगा, जहां तक मीडिया का सवाल है, तो उसने इस समूचे मुद्दे को बड़े ही पारदर्शी तरीके से सबके सामने रखा है। भैय्यू महाराज को उनकी समाजसेवाओं की वजह से महाराष्ट्र में बड़े राजनीतिज्ञों से लेकर आम आदमी तक काफी सम्मान देते हैं। उनके अन्ना हजारे से भी अच्छे सम्बन्ध हैं। उन्हें केन्द्र सरकार ने महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव उमेश चंद्र सारंगी के साथ 73 वर्षीय हजारे का अनशन समाप्त कराने के लिए बातचीत का जिम्मा सौंपा है, जो देश में एक सशक्त लोकपाल संगठन की मांग कर रहे हैं। इस बारे में कब तक समझौते की उम्मीद है, इस प्रश्न पर भैय्यू महाराज ने कहा कि वह इस वक्त कोई समयसीमा नहीं बता सकते, क्योंकि ऐसे विषय समय लेते हैं, लेकिन वह इतना जरूर कहना चाहेंगे कि दोनो पक्षों की नीयत साफ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करने के लिए 5 करोड़ दो, वरना बाबा सिद्दीकी से बुरा हाल : सलमान खान को धमकी
वार्ता सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है : भैय्यू महाराज
चंडीगढ़ में आज हरियाणा बीजेपी नेताओं की बैठक, शपथ ग्रहण की तैयारियों पर होगी चर्चा
Next Article
चंडीगढ़ में आज हरियाणा बीजेपी नेताओं की बैठक, शपथ ग्रहण की तैयारियों पर होगी चर्चा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com