दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) द्वारा दिल्ली में पंजाब के मुख्य सचिव (Punjab Chief Secretary) और पंजाब बिजली विभाग के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है. जब केजरीवाल अधिकारियों संग बैठक कर रहे थे, तब पंजाब के सीएम भगवंत मान वहां मौजूद नहीं थे. पंजाब CM आज दोपहर 3:00 बजे केजरीवाल से मुलाक़ात करेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कथित तौर पर पंजाब राज्य बिजली निगम के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में पंजाब के मुख्य सचिव और सचिव (ऊर्जा) भी उपस्थित थे. लेकिन इस बैठक में भगवंत मान के उपस्थित न होने की खबरों को लेकर विपक्ष ने आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया.
विपक्षी दलों ने केजरीवाल पर दिल्ली से रिमोट कंट्रोल के जरिए पंजाब चलाने का आरोप लगाया है. पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू , भाजपा के मनजिंदर सिरसा और अकाली दल के दलजीत चीमा ने ट्वीट कर आप सरकार पर निशाना साधा है. पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने कहा कि भगवंत मान की गैरमौजूदगी में आईएएस अधिकारियों को अरविंद केजरीवाल द्वारा बुलाया गया. यह डिफैक्टो सीएम और दिल्ली के रिमोट कंट्रोल को बेनकाब करता है. यह संघवाद के उल्लंघन के साथ पंजाब का अपमान है. इस पर दोनों को जवाब देना होगा.
केजरीवाल के खिलाफ कथित फेक वीडियो पोस्ट करने को लेकर अब BJP प्रवक्ता के घर पहुंची पंजाब पुलिस
पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने ट्वीट किया है, "पंजाब के ‘वरिष्ठ अधिकारी' क्या अब @ArvindKejriwal साहिब के दरबार में हाजरी लगायेंगे? क्या पंजाब के मुख्यमंत्री @BhagwantMann जी सिर्फ़ नाममात्र के मुखिया हैं? इसे कहते हैं ‘Reebok' दिखा कर ‘Reebuk' पकड़ाना!
पंजाब के ‘वरिष्ठ अधिकारी' क्या अब @ArvindKejriwal साहिब के दरबार में हाजरी लगायेंगे?
— Amarinder Singh Raja (@RajaBrar_INC) April 12, 2022
क्या पंजाब के मुख्यमंत्री @BhagwantMann जी सिर्फ़ नाममात्र के मुखिया हैं?
इसे कहते हैं ‘Reebok' दिखा कर ‘Reebuk' पकड़ाना! https://t.co/vIevNhD1xr
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखा है, "चलने दो आंधियाँ हकीकत की, न जाने कौन से झोंके से बहरूपियों के मुखौटे उड़ जाएं.. पंजाब के आईएएस अधिकारियों को सीएम भगवंत मान की गैर हाजिरी में अरविंद केजरीवाल ने तलब किया है.. यह डिफैक्टो सीएम और दिल्ली रिमोट कंट्रोल को उजागर करता है. यह संघवाद का स्पष्ट उल्लंघन, पंजाबी गौरव का अपमान है. दोनों को सफाई देनी चाहिए.."
चलने दो आंधियाँ हकीकत की, न जाने कौन से झोंके से बहरूपियों के मुखौटे उड़ जाएं
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 12, 2022
Punjabs IAS officers summoned by @ArvindKejriwal in CM @BhagwantMann's absence. This exposes the Defacto CM & Delhi remote control. Clear breach of federalism, insult to Punjabi pride. Both must clarify
इस मामले में दिल्ली या पंजाब में आम आदमी पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.इस बीच भगवंत मान ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं