विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2023

PM मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू ने फोन पर 20 मिनट तक की बातचीत, संबंधों को मजबूत करने पर हुई चर्चा

पिछले साल दिसंबर में नेतन्याहू के सत्ता में लौटने के बाद दोनों नेताओं के बीच फोन पर दूसरी बार बातचीत हुई.

PM मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू ने फोन पर 20 मिनट तक की बातचीत, संबंधों को मजबूत करने पर हुई चर्चा
इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजराइल के उनके समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को दोनों देशों के बीच ‘‘निकट और महत्वपूर्ण'' संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने प्रौद्योगिकी, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को और गहरा करने की इच्छा व्यक्त की.

पिछले साल दिसंबर में नेतन्याहू के सत्ता में लौटने के बाद दोनों नेताओं के बीच फोन पर दूसरी बार बातचीत हुई.

पीएम नरेंद्र मोदी मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बात की और बहुआयामी भारत-इजराइल दोस्ती को मजबूत करने, नवाचार पर साझेदारी को प्रगाढ़ करने तथा रक्षा और सुरक्षा में मौजूदा सहयोग पर चर्चा की.''
 

इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई.

इजराइल पीएमओ के एक बयान में कहा गया, ‘‘दोनों नेताओं ने इजराइल और भारत के बीच करीबी और महत्वपूर्ण संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की.'' बयान में कहा गया है, ‘‘दोनों नेताओं ने प्रौद्योगिकी, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के क्षेत्र में देशों के बीच सहयोग को और गहरा करने की इच्छा व्यक्त की.''

मोदी ने 11 जनवरी को बातचीत में नेतन्याहू को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी और दोनों देशों के बीच निरंतर सहयोग के महत्व पर जोर दिया.

नेतन्याहू (73) ने पिछले साल 29 दिसंबर को छठी बार इजराइल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी. पिछली बातचीत के दौरान, मोदी ने नेतन्याहू को पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तिथि पर भारत आने के लिए आमंत्रित किया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com