पश्चिम बंगाल ने केद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा है कि जिन 8 शहरों में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, वहां से 6 जुलाई से बंगाल आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी जाए. सूत्रों ने बताया कि इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई, इंदौर, अहमदाबाद और सूरत शामिल हैं.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय को लिखी चिट्ठी में बंगाल ने कहा है कि उन 8 शहरों से जहां कोरोना तेजी से फैल रहा है, वहां से आने वाली सभी उड़ानों को रोक दिया जाए. अन्य जगहों से भी प्रत्येक एयरलाइन की एक ही उड़ान हफ्ते में संचालित हो.
राज्य के तीनों हवाई अड्डों कोलकाता, अंडाल और बागडोगरा में उड़ानें सीमित की जानी चाहिए.
पहले भी कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे कई राज्य महाराष्ट्र व अन्य राज्यों, जहां कोरोनो के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं, वहां से आने वाले लोगों पर पाबंदियां लगा चुके हैं.
लेकिन सोमवार को अनलॉक 2 के लिए जारी दिशानिर्देशों में सरकार ने ऐसे किसी भी कदम पर रोक लगाई है.
केंद्र ने कहा था, 'लोगों और वस्तुओं के राज्य के भीतर और अंतरराज्यीय आवागमन पर कोई रोक नहीं होगी हालांकि राज्य व केंद्र शासित प्रदेश स्थिति का आकलन कर कंटेनमेंट जोन के बाहर कुछ तय गतिविधियों पर रोक लगा सकते हैं या बेहद जरूरी होने पर ऐसे प्रतिबंध लगा सकते हैं.' नए दिशानिर्देशों के अनुसार इसके लिए अलग से किसी भी तरह की इजाजत की जरूरत नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं