झारखंड में सीट बंटवारे से पहले RJD ने दो सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की, पप्पू यादव ने बढ़ाई टेंशन

कांग्रेस की राज्य इकाई के सूत्रों ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि पप्पू यादव आलाकमान की मंजूरी से मैदान में उतर रहे हैं या नहीं, लेकिन अगर वह अपनी मर्जी से ऐसा कर रहे हैं, तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

झारखंड में सीट बंटवारे से पहले RJD ने दो सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की, पप्पू यादव ने बढ़ाई टेंशन

पप्पू यादव ने लालू यादव से फिर से पूर्णिया सीट देने का आग्रह किया है.

रांची/पटना:

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सोमवार को घोषणा की कि वह झारखंड में पलामू और चतरा लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी.
यह घोषणा ऐसे समय में की गई, जब विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों में सीट बंटवारे पर बातचीत अभी जारी है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘‘हम ‘इंडिया' गठबंधन के सहयोगियों से आग्रह करते हैं कि दो सीटों पर राजद के जनाधार को देखते हुए उसे वहां से चुनाव लड़ने की अनुमति दी जानी चाहिए.''

संजय सिंह यादव ने कहा, ‘‘पार्टी ने झारखंड में चार सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की थी. गठबंधन के अन्य सहयोगियों के हित को ध्यान में रखते हुए, हम राज्य की 14 लोकसभा सीटों में से केवल दो की मांग कर रहे हैं.'' वहीं, राजद के वरिष्ठ नेता और राज्य में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि उनकी मांग कोई नयी बात नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व में कई मौकों पर राजद ने दोनों सीटें जीती थीं और पार्टी के पास वहां समर्थकों का मजबूत आधार है. दोनों सीटों पर हमारा अधिकार बनता है और हम उन पर जीत हासिल करने को लेकर आश्वस्त हैं.''

यह पूछे जाने पर कि क्या वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, भोक्ता ने कहा कि इसका फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद करेंगे. भोक्ता ने 20 मार्च को चतरा लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी. इस बीच, प्रदेश कांग्रेस ने राजद से ऐसी एकतरफा घोषणाएं करने से परहेज करने को कहा है.

वहीं, कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि इस सप्ताह के अंत में बिहार के पूर्णिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पर्चा दाखिल करेंगे. इसके साथ ही यादव ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से सहयोगी कांग्रेस के लिए यह लोकसभा सीट छोड़ने का आग्रह किया,

हाल ही में अपने राजनीतिक दल जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय करने वाले यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर अपने निर्णय का ऐलान किया. कांग्रेस के सहयोगी राजद ने पूर्णिया सीट से बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है, जो मंगलवार को पर्चा दाखिल कर सकती हैं.

यादव ने लिखा, ‘‘देश भर में फैले पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के साथी, मेरे जन नामांकन में शामिल होना चाहते हैं, उनकी सुविधा के लिए पूर्णिया की महान जनता द्वारा प्रस्तावित नामांकन तिथि दो अप्रैल की जगह चार अप्रैल हो गया है. आप सब इसमें शामिल हों और आशीष दें.''

अपनी मर्जी से पार्टी नेताओं को टिकट बांटने वाले राष्ट्रीय जनता दल एवं उसकी सहयोगी कांग्रेस ने पहले चरण में मतदान होने वाले सीटों को छोड़ कर प्रदेश में अब तक किसी भी सीट के लिये उम्मीदवारों के नाम का औपचारिक ऐलान नहीं किया है.

हालांकि, पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है, उनके लिये उम्मीदवारों के नाम की घोषणा चारों सीटों पर पर्चा दाखिल किये जाने के बाद ही की गई थी. पप्पू यादव ने ‘एक्स' पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘बिहार में ‘इंडिया' गठबंधन के बड़े भाई राजद प्रमुख आदरणीय लालू (प्रसाद) से पुनः आग्रह है कि वह गठबंधन के हित में पूर्णिया सीट पर पुनर्विचार करें और इसे कांग्रेस के लिए छोड़ दें.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कांग्रेस की राज्य इकाई के सूत्रों ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि पप्पू यादव आलाकमान की मंजूरी से मैदान में उतर रहे हैं या नहीं, लेकिन अगर वह अपनी मर्जी से ऐसा कर रहे हैं, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.