विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2020

ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो हो जाएं सावधान, ठाणे में सामने आया ठगी का मामला

महाराष्ट्र के ठाणे में एक व्यक्ति से पेटीएम और गूगल पे के जरिए एक लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो हो जाएं सावधान, ठाणे में सामने आया ठगी का मामला
ठाणे में ऑनलाइन ठगी का एक मामला सामने आया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ठाणे:

महाराष्ट्र के ठाणे में एक व्यक्ति से पेटीएम और गूगल पे के जरिए एक लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पाटलीपाड़ा के रहने वाले व्यक्ति ने अपना फर्नीचर बेचने के लिए फेसबुक पर बीते 21 दिसंबर को विज्ञापन दिया था.

जिसके बाद 24 दिसंबर को उन्हें किसी राजेंद्र शर्मा नाम के शख्स की तरफ से कॉल आया कि वह फर्नीचर खरीदना चाहते हैं. आरोपी ने पेटीएम और गूगल पे के जरिए भुगतान करने की बात कही.

फर्जी कंपनी बनाकर लोन दिलाने के नाम पर ठगने के आरोप में पांच गिरफ्तार

राजेंद्र शर्मा ने भुगतान उनके खाते में आने के बदले एक लाख रुपए उनके ही खाते से निकल गए. इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

VIDEO: मुंबई : दुर्लभ लोटे के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: