गुवाहाटी:
भाजपा ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के निकट सहयोगी सादिक बाचा की रहस्यमय मौत की सीबीआई जांच की बुधवार को मांग की। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मुख्य संचालकों में एक रहे बाचा की अचानक मौत के कारणों का पता लगाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा, हालांकि हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही कुछ टिप्पणी करना पसंद करेंगे लेकिन सरकार को इस मामले की जांच करनी चाहिए। अगले माह होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए आए जावड़ेकर ने कहा, वह ऐसा व्यक्ति नहीं था जो आत्महत्या करे। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ से गुजर चुके 47 वर्षीय बाचा को चेन्नई के अस्पताल में मृत लाया घोषित किया गया है जिसके बाद उसके परिजनों ने दावा किया कि उसने आत्महत्या की है। उल्फा सहित पूर्वोत्तर के प्रतिबंधित संगठनों के साथ भाजपा के संबंधों को लेकर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के आरोप के जवाब में जावड़ेकर ने दावा किया कि कांग्रेस नेता रास्ता भटक गये हैं और उन्हें पीलिया हो गया है। उन्होंने कहा, कांग्रेस के उल्फा के साथ संबंधों के बारे में सब जानते हैं और उन्हें यह भी पता है कि विधानसभा चुनाव जीतने के लिए यह पार्टी किस तरह इस संगठन पर निर्भर है। जावड़ेकर ने दावा किया, कांग्रेस उल्फा के सहयोग से चुनाव लड़ रही है। हम :भाजपा: लोगों के समर्थन से यह चुनाव जीतेंगे।