जम्मू-कश्मीर में प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने चुनाव में भाग लेने का फैसला इसलिए किया है ताकि उन पर लगा प्रतिबंध हटाया जा सके और उनसे जुड़े सभी संगठन भारतीय संविधान के दायरे में काम करते रहे हैं और वे जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र संघर्ष का हिस्सा नहीं थे.
जमात-ए-इस्लामी के केंद्रीय समिति के सदस्य और पूर्व महासचिव गुलाम कादिर लोन ने एनडीटीवी से कहा, "हमने ऐसा कुछ नहीं किया जो कानून के खिलाफ हो और हमने हमेशा भारतीय संविधान के दायरे में रहकर अपनी गतिविधियां संचालित की हैं .इसलिए जब केंद्र ने हम पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया तो हम हैरान रह गए कि एक लोकतांत्रिक देश में ऐसा कैसे हो सकता है. इसलिए हमने अपनी आवाज उठाने के लिए चुनाव में भाग लेने का फैसला किया."
उनके अनुसार यह कोई नया फैसला नहीं है और जमात ने लोगों को बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए घरों से निकलने की सलाह भी दी है. उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर कटाक्ष करते हुए कहा, "हमारा मानना है कि निष्पक्ष चुनाव हो रहे हैं.हम चाहते हैं कि देश के बाकी हिस्सों में जिस तरह लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाई जाती है, उसी तरह यहां भी काम किया जाए.वोट पाने वाले लोगों को विजेता घोषित किया जाना चाहिए." दिलचस्प बात यह है कि जमात-ए-इस्लामी ने अपनी पार्टी के नाम - जम्मू कश्मीर जस्टिस एंड डेवलपमेंट फ्रंट - के पंजीकरण के लिए भारत के चुनाव आयोग के समक्ष एक आवेदन दिया था, लेकिन जब ट्रिब्यूनल ने प्रतिबंध की पुष्टि की और उन्हें अगले पांच वर्षों के लिए फिर से प्रतिबंधित कर दिया गया, तो उन्होंने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया.
लोन ने कहा, "हम चाहते हैं कि हमारे उम्मीदवार लोगों के लिए काम करें.उन्हें हम पर लगाए गए प्रतिबंधों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और जमीनी स्तर पर काम करना चाहिए." यह पूछे जाने पर कि ज्यादातर राजनीतिक दल कह रहे हैं कि जमात भाजपा के प्रतिनिधि के रूप में काम कर रही है, लोन ने कहा कि यह सही है."हमसे हमेशा कहा जाता है कि हम भाजपा के साथ हैं.1964 में लोग कहते थे कि कांग्रेस से मत जुड़ो और उनका बहिष्कार करो, लेकिन आज हर कोई कांग्रेस से जुड़ने पर गर्व महसूस करता है.मुझे लगता है कि हमारे उम्मीदवारों को लोगों के बीच जाना चाहिए और उनके लिए काम करना चाहिए और नेताओं की तरह काम नहीं करना चाहिए, फिर भाजपा सहित कोई भी पार्टी इन क्षेत्रों में स्थापित नहीं हो सकती.
अगर नेता तुच्छ राजनीति में उतरने का फैसला करते हैं तो भाजपा अपने आप सफल हो जाएगी," उन्होंने आगे बताया.दिलचस्प बात यह है कि पीडीपी के युवा नेता वहीद पारा ने कहा कि अगर जमात चुनाव लड़ना चाहती तो पीडीपी उन्हें जगह देती."हम नहीं चाहते कि पीडीपी से कोई "इनायत" आज या कल पैदा हो.मैं बहुत कुछ कह सकता हूं लेकिन मैं कहना नहीं चाहता.लोन ने कहा, "मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि अगर वे हमारे लिए कुछ करना चाहते थे तो वे पहले कर सकते थे, अब वे क्या कर सकते हैं."
"हम वही कहेंगे जो हम कर सकते हैं.कुछ पार्टियों ने अनुच्छेद 370 के फिर से लागू होने का मुद्दा उठाया है, लेकिन फिर उनके नेता कहते हैं कि इसे बहाल करने में 100 साल लगेंगे.मैं पूछना चाहता हूं कि अगर इसमें 100 साल लगेंगे तो आप इस चुनाव में यह मुद्दा क्यों उठा रहे हैं," पुलवामा से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे डॉ. तलत मजीद ने कहा."बेरोजगारी और ड्रग्स आज युवाओं को परेशान करने वाले दो मुख्य मुद्दे हैं.
हमें इन दोनों मुद्दों पर काम करने की उम्मीद है," सैयर अहमद रेशी ने कहा.कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी के मुद्दे पर जमात ने कहा कि उनका बहुत स्वागत है.दरअसल 1990 के दशक में उनके संगठन ने कई गैर-मुस्लिमों को शरण दी और उनकी रक्षा भी की.लेकिन फिर उन्होंने हमसे कहा कि अब आप भी हमारी रक्षा नहीं कर सकते, इसलिए हम चले जाएंगे और फिर वे चले गए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं