
बालाजी श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस का कार्यकारी पुलिस कमिश्नर (Balaji Srivastava Acting Police Commissioner )नियुक्त किया गया है, वो 1988 बैच के आईपीएस अफसर हैं. बालाजी श्रीवास्तव फिलहाल स्पेशल कमिश्नर विजिलेंस के पद पर तैनात हैं. बालाजी श्रीवास्तव इससे पहले पुदुच्चेरी और मिज़ोरम के डीजी भी रह चुके हैं. बालाजी स्पेशल सीपी स्पेशल सेल, स्पेशल सीपी इंटेलिजेंस, स्पेशल सीपी ईओडब्लू के पद पर भी तैनात रह चुके हैं. बालाजी श्रीवास्तव दिल्ली पुलिस में पूर्वी दिल्ली के डीसीपी भी रह चुके हैं. वो डीसीपी पीसीआर भी रहे हैं, इसके बाद जॉइंट सीपी राष्ट्रपति भवन रहे हैं.
डीसीपी के पद से ट्रांसफर होने के बाद बालाजी श्रीवास्तव लगातार दिल्ली से बाहर रहे. वह कई राज्यों में डीजीपी के पद पर भी तैनात रहे. बालाजी श्रीवास्तव RAW में भी तैनात रहे हैं. लगातर 2 बार से दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद को लुक आफ्टर का चार्ज दिया गया. एस एन श्रीवास्तव को भी अडिशनल चार्ज दिया गया था और रिटायरमेंट के करीब एक महीना पहले ऑफिसियल तौर पर कमिश्नर का चार्ज मिला था. इस बार भी बालाजी श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस कमिश्नर का अडिशनल चार्ज मिला है. बालाजी श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं