विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2023

Baihar Election Results 2023: जानें, बैहर (मध्य प्रदेश) विधानसभा क्षेत्र को

बैहर विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 215262 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 79399 ने कांग्रेस उम्मीदवार संजय उइके को वोट देकर जिताया था, जबकि 62919 वोट पा सके बीजेपी प्रत्याशी अनुपमा नेताम 16480 वोटों से चुनाव हार गए थे.

Baihar Election Results 2023: जानें, बैहर (मध्य प्रदेश) विधानसभा क्षेत्र को
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

हिन्दुस्तान का दिल कहलाने वाले और देश के बीचोंबीच बसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) राज्य के महाकौशल क्षेत्र में मौजूद है बालाघाट जिला, जहां बसा है बैहर विधानसभा क्षेत्र, जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 215262 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार संजय उइके को 79399 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार अनुपमा नेताम को 62919 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 16480 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में बैहर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संजय उइके ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 82419 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार भगत सिंह नेताम को 50067 वोट मिल पाए थे, और वह 32352 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में बैहर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार भगत सिंह नेताम को कुल 37639 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी संजय उइके दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 32922 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 4717 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: