बागपत:
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में सम्मान के नाम पर हत्या के दो संदिग्ध मामले सामने आए हैं। इन दोनों ही मामलों में दो महिलाओं ने अपनी बेटियों के प्रेम प्रसंग के चलते उन्हें गला दबाकर मारा डाला। दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोतवाली शहर इलाके के नई बस्ती मुहल्ले में जाहिदा (21) और हुसनो (27) को गुरुवार तड़के उनके घर में गला दबाकर मार दिया गया था। कोतवाली प्रभारी एके कुशान ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि खातून और सुबरातो नाम की महिलाओं को जब अपनी बेटियों के मुहल्ले के ही युवकों से प्रेम प्रसंग के सम्बंध में पता चला तो उन्होंने एक-दूसरे की मदद से अपनी बेटियों को मार डाला। कुशान ने बताया कि जाहिदा की बड़ी बहन ने पुलिस को इन मौतों के सम्बंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू की और देर शाम दोनों महिलाओं खातून और सुबरातो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला है कि खातून ने पड़ोसी सुबरातो की मदद से अपनी बेटी जाहिदा की सोते समय हत्या की, फिर उसी तरह दोनों ने मिलकर हुसनो की हत्या कर दी। कुशान ने कहा कि पुलिस का मानना है कि घटना में परिवार के कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं। इस सम्बंध में जांच की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बागपत, महिला, हत्या, बेटियां