विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2016

तल्खी हुई दूर! अब सीएम अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच शुरू हुई बातचीत

तल्खी हुई दूर! अब सीएम अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच शुरू हुई बातचीत
अखिलेश यादव ने कहा - 'समाजवादी परिवार' जैसा पहले था, वैसा ही है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अखिलेश और शिवपाल के बीच परिवार के विवादित मुद्दों पर बातचीत हुई
पहली बार शिवपाल भी अखिलेश के साथ कैबिनेट की प्रेस ब्रीफिंग में शामिल हुए
अखिलेश के करीबी सात नेताओं को सोमवार को पार्टी से निकाल दिया गया था
लखनऊ: यादव परिवार की जंग में शामिल दो बड़े योद्धाओं अखिलेश और शिवपाल के बीच अब बातचीत शुरू हो गई है. मंगलवार को यूपी कैबिनेट की बैठक के बाद अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच परिवार के विवादित मुद्दों पर करीब पौने घंटे बातचीत हुई. बातचीत के बाद पहली बार शिवपाल यादव भी अखिलेश के साथ कैबिनेट की प्रेस ब्रीफिंग में शामिल हुए और साथ खड़े मुस्कुराते रहे.

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को शिवपाल को अखिलेश के करीबी सात नेताओं को पार्टी से बर्खास्त करने का निर्देश दिया था. सूत्रों के मुताबिक शिवपाल ने उन्हें सीधे बर्खास्तगी का खत जारी करने के बजाय अखिलेश यादव से मिलकर उन्हें इसकी जानकारी दी थी. शिवपाल को लगा कि बिना बताए बर्खास्त करने पर अखिलेश यादव को यह गलतफहमी हो सकती है कि चाचा ने पिता जी से मिलकर उनके करीबी लोगों को निकलवाने की साजिश की है.

मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग के बाद जिन मसलों पर बातचीत हुई, उनमें अखिलेश के करीबी नेताओं की बर्खास्तगी, उनकी जगह नए नेताओं की नियुक्ति, परिवार में अमर सिंह का रोल, अमर सिंह को लेकर अखिलेश यादव के अंदेशे, मुलायम सिंह डीए केस में उनकी भूमिका, स्टेट गेस्ट हाउस कांड मुकदमा में उनका रोल, बिहार चुनाव में महागठबंधन टूटने की वजहें आदि शामिल हैं.

बाद में अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा कि आप तमाम साथियों, प्रदेश की जनता, पार्टी के जितने भी नेता और पदाधिकारी हैं उनके सामने मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि यह समाजवादी परिवार जैसा पहले था, वैसा ही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, मुलायम सिंह यादव, यूपी चुनाव 2017, उत्तर प्रदेश, समाजवादी पार्टी, Akhilesh Yadav, Shivpal Yadav, Mulayam Singh Yadav, UP Polls 2017, Uttar Pradesh, Samajwadi Party
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com