विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2014

राज्य सभा चुनावों के लिए सपा ने छह उम्मीदवार घोषित किए, आजम खान की पत्नी ने ठुकराया टिकट

नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी द्वारा आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए आज घोषित किए गए छह उम्मीदवारों में पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई राम गोपाल यादव और राज्य के मंत्री आजम खान की पत्नी के नाम शामिल हैं।

राम गोपाल यादव और आजम खान की पत्नी ताजिन फातिमा के अलावा सपा प्रमुख ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सीटों के लिए रवि प्रकाश वर्मा, जावेद अली, चंद्रपाल सिंह यादव और नीरज शेखर के नामों की भी घोषणा की।

हालांकि इस बीच खबर है कि ताजिन ने सपा का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। मंत्री के प्रवक्ता के अनुसार, 'तंजीम फातिमा ने उन्हें राज्यसभा भेजने के सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया है।' उन्होंने सपा प्रमुख को भेजे पत्र में कहा, 'आप उच्च सदन के लिए और अधिक सक्षम व्यक्ति को चुन सकते हैं।'

तंजीम ने कहा, 'आपके प्रस्ताव के लिए शुक्रिया, लेकिन जहां तक मेरे राज्यसभा जाने की बात है तो मैं और मेरा पूरा परिवार आपके परिवार के सदस्य माने जाने को ज्यादा महत्व देते हैं।' इसके साथ ही पत्र में उन्होंने कहा, 'हम शाना बा शाना (कंधे से कंधा मिलाकर) आपके साथ हमेशा से रहे हैं और हमेशा रहेंगे।'  

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की दस सीटों के लिए 20 नवंबर को द्विवार्षिक चुनाव होने वाले हैं और विधानसभा में अपने सदस्यों की संख्या के आधार पर सपा की इन दस में से छह सीटों पर जीत निश्चित है। ऐसी अटकलें थी कि पार्टी अपने पूर्व सदस्य अमर सिंह को दोबारा राज्यसभा भेज सकती है जो राज्यसभा से रिटायर हो रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
टिकट नहीं मिलने से नवाब मलिक नाराज, अजित पवार के घर पहुंचकर समझाने के बावजूद चुनाव लड़ने पर अड़े
राज्य सभा चुनावों के लिए सपा ने छह उम्मीदवार घोषित किए, आजम खान की पत्नी ने ठुकराया टिकट
उम्र 36 साल, आर्किटेक्ट, जानें कौन हैं सना मलिक जो अणुशक्ति नगर से बन सकती हैं NCP की उम्मीदवार
Next Article
उम्र 36 साल, आर्किटेक्ट, जानें कौन हैं सना मलिक जो अणुशक्ति नगर से बन सकती हैं NCP की उम्मीदवार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com