विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2015

प्रधानमंत्री गाय को विवादित होने से बचाएं, बयान बहादुर नेताओं पर कसें नकेल : आजम खान

प्रधानमंत्री गाय को विवादित होने से बचाएं, बयान बहादुर नेताओं पर कसें नकेल : आजम खान
उत्तरप्रदेश के अल्पसंख्यक एवं संसदीय कार्य मंत्री आजम खान (फाइल फोटो)
लखनऊ: उत्तरप्रदेश के अल्पसंख्यक एवं संसदीय कार्य मंत्री आजम खान देश में गोमांस को लेकर हो रही सियासत से आहत हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह आस्था से जुड़े इस जीव को विवादित होने से बचाने का प्रयास करें और गोमांस को लेकर गैर-जिम्मेदाराना बयान देने वाले नेताओं पर नकेल कसें। आजम ने पुरी के पीठाधीश्वर स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ महाराज को लिखे एक पत्र में यह बात कही है। आजम ने उनसे भी अनुरोध किया है कि वह स्वयं भी यह सुनिश्चित करें कि गाय को विवादित होने से बचाया जा सके।

उल्लेखनीय है कि स्वामी अधोक्षजानंद ने कुछ दिन पहले ही आजम खां को एक काली गाय और बछिया भेंट की थी। इसके लिए आजम ने उनका शुक्रिया अदा किया है।

अपने पत्र में आजम ने लिखा, "स्वामीजी आपसे अनुरोध है कि आप इसे राजनीतिक लड़ाई बनाने वालों को सीख देने की शुरुआत करें और इस अभियान की अगुवाई करें। भारत के प्रधानमंत्री से यह मांग भी करें कि पूरे देश में गाय को लेकर एक ऐसा माहौल बनाया जाए, जिससे लोग इसका आदर करें।"

आजम ने पत्र के माध्यम से यह भी मांग की है कि गाय के मरने के बाद उसे बेचने पर प्रतिबंध लगाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि गाय के मरने के बाद उसका अंतिम संस्कार सही तरीके से कराया जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आजम खान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गोमांस प्रतिबंध, गोमांस पर विवाद, उत्तरप्रदेश, Azam Khan, Prime Minister Narendra Modi, Beef Ban, Beef Controversy, Uttar Pradesh, PM Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com