विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2019

अयोध्या में मंदिर-मस्जिद विवाद समाधान का क्या है 'तमिलनाडु कनेक्शन'

अयोध्या में राम मंदिर और मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जिन तीन मध्यस्थों को नियुक्त किया है, जानिए क्या है उनका 'तमिलनाडु कनेक्शन'.

अयोध्या में मंदिर-मस्जिद विवाद समाधान का क्या है 'तमिलनाडु कनेक्शन'
अयोध्या विवाद के निपटार के लिए नियुक्त तीनों मध्यस्थ तमिलनाडु से रखते हैं नाता.
नई दिल्ली:

अयोध्या में राम मंदिर-मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने अहम निर्णय लेते हुए मध्यस्थता के जरिए हल निकालने की बात कही. देश की सर्वोच्च अदालत ने अयोध्या में दोनों पक्षों से बातचीत के जरिए केस का समाधान करने के लिए कुल तीन मध्यस्थ नियुक्त किए हैं. जिनमें एक मध्यस्थ सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस कलीफुल्ला(Kalifulla) हैं तो दूसरे वकील और मीडिएटर श्रीराम पंचू(Sriram Panchu) हैं, जबकि तीसरे मध्यस्थ आध्यात्मिक गुरु श्री-श्री रविशंकर हैं. खास बात है कि तीनों मध्यस्थ एक ही राज्य के रहने वाले हैं. यह राज्य है तमिलनाडु. सुप्रीम कोर्ट ने आखिर तमिलनाडु के ही तीनों मध्यस्थों को इस केस को सुलझाने के लिए क्यों नियुक्त किया, इसकी कोई खास वजह है या फिर यह महज एक संयोग है. हालांकि माना जा रहा है कि उत्तर-भारत में आने वाले अयोध्या से जुड़े इस केस में सुलह-समझौते के लिए दक्षिण भारत से ही तीनों मध्यस्थ इसलिए चुने गए, ताकि उन पर स्थानीय पक्षों  का किसी तरह का कोई असर न पड़े. जानिए तीनों मध्यस्थों के बारे में. 

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अयोध्या विवाद हल होगा मध्यस्थता से, जस्टिस खलीफुल्ला की अध्यक्षता में होगी बातचीत
जस्टिस कलीफुल्ला : स्वर्गीय जस्टिस फकीर मोहम्मद के बेटे हैं. अप्रैल 2012 में वह सुप्रीम कोर्ट में जज बने थे. 2016 में वह सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हुए. सुप्रीम कोर्ट में जज बनने से पहले वहजम्मू-कश्मीर  हाई कोर्ट में कार्यरत रहे. जहां वह कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बने थे.  पहली बार उन्होंने दो मार्च 2000 को न्यापालिका में बतौर जज कदम रखा, जब  मद्रास हाईकोर्ट में स्थायी न्यायाधीश के तौर पर तैनाती मिली. जस्टिस कलीफुल्ला तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के कराईकुडी के रहने वाले हैं.  उनका जन्म 23 जुलाई 1951 को हुआ.  20 अगस्त 1975 से उन्होंने बतौर वकील प्रैक्टिस शुरू की थी. देश के पूर्व चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर की उस पीठ का सदस्य रह चुके हैं, जिसने बीसीसीआई में सुधारों के लिए अहम आदेश जारी किए थे. 

bcjm29p

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस कलीफुल्ला, श्री श्री रविशंकर और श्रीराम पंचू को अयोध्या केस का मध्यस्थ नियुक्ति किया है.

श्री श्री रविशंकरः रविशंकर धर्म और अध्यात्म के प्रख्यात गुरु हैं. दुनिया भर में उनकी पहचान है. अनुयायी श्री श्री रविशंकर के नाम से अनुयायी पुकारते हैं. वे ऑर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक हैं. रविशंकर का जन्म तमिलनाडु  में 13 मई 1956 को हुआ.  उनके पिता का नाम वेंकट रत्न था जो भाषाविद थे. आदि शंकराचार्य से प्रेरणा लेते हुए पिता ने उनका नाम रविशंकर रखा. रविशंकर पहले महर्षि योगी के शिष्य थे. उन्होंने तब अपने नाम के आगे श्रीश्री लगाना शुरू किया, जब प्रख्यात सितार वादक रविशंकर ने आरोप लगाया था कि वे उनके नाम की प्रसिद्धि का लाभ उठा रहे हैं. 1982 में रविशंकर ने ऑर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन की स्थापना की. सुदर्शन क्रिया ऑर्ट ऑफ लिविंग कोर्स का आधार है. 

श्रीराम पंचू : श्रीराम पंचू चेन्नई के रहने वाले हैं. वह मद्रास हाई कोर्ट के वकील होने के साथ मशहूर मध्यस्थ यानी मीडिएटर हैं. कई केस में बतौर मीडिएटर और आर्बिट्रेटर वह सुलह-समझौते करवा चुके हैं. वह मीडिएशन चैंबर्स के फाउंडर हैं. यह फाउंडेशन  मध्यस्थता कराने के लिए जाना जाता है. वह इंडियन मीडिएटर्स एसोसिएशन  के प्रेसीडेंट होने के साथ ही इंटरनेशनल मीडिएशन इंस्टीट्यूट(आईएमआई) के डायरेक्टर हैं. उन्होंने 2005 में उन्होंने भारत का पहला मध्यस्थता केंद्र स्थापित किया. उन्होंने मध्यस्थता को भारत की कानूनी प्रणाली का हिस्सा बनाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कॉमर्शियल, कारपोरेट और कांट्रैक्चुअल झगड़ों का निपटारा किया. वह मध्यस्थता पर  Mediation: Practice & Law सहित दो किताबें लिख चुके हैं.  

वीडियो- अयोध्या केस में जानिए क्यों होगा मध्यस्थता से फैसला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com