विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2015

अबु धाबी में शिव मंदिर बना तो अयोध्‍या में राम मंदिर भी जरूर बनेगा, बस सब्र रखो : कैलाश विजयवर्गीय

अबु धाबी में शिव मंदिर बना तो अयोध्‍या में राम मंदिर भी जरूर बनेगा, बस सब्र रखो : कैलाश विजयवर्गीय
नई दिल्‍ली: बीजेपी ने एक बार फिर राम मंदिर का राग छेड़ दिया है। पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एनडीटीवी इंडिया से कहा कि समय आने पर अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन जाएगा।

विजयवर्गीय के मुताबिक़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त अरब अमीरात यात्रा के दौरान आबू धाबी में शिव मंदिर देने के लिए जमीन मिली है। अगर मोदीजी के प्रयासों से आबू धाबी में शिव मंदिर बन सकता है तो अयोध्या में भव्य राम मंदिर भी बनेगा, बस उचित समय और वातावरण बनने तक धैर्य और विश्वास रखने की जरूरत है।

ये पूछने पर कि आबू धाबी में स्वामी नारायण संप्रदाय को मंदिर बनाने के जमीन तो दो साल पहले ही मिल चुकी थी, विजयवर्गीय ने कहा कि अब मंदिर निर्माण की अनुमति और भूमि दोनों मिल गए।

ये पूछने पर कि क्या राम मंदिर की बात इसलिए की जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी के मस्जिद जाने पर सवाल उठे हैं, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दोनों बातों को जोड़ना ठीक नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि न्यायालय के निर्णय या फिर आपसी बातचीत के ज़रिए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com