Ram Mandir Updates: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां आखिरी दौर में है. 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर परिसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन होना है. इस आयोजन में पीएम मोदी समेत देश की बड़ी नामी हस्तियां भी शामिल होंगी. राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से अलग-अलग क्षेत्र के दिग्गजों को न्योता भी दिया जा चुका है.
Ayodhya Ram Mandir Updates :
आंध्र प्रदेश: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने अयोध्या राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के लिए 1 लाख लड्डू तैयार किए.
#WATCH उत्तर प्रदेश: 22 जनवरी को राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से पहले अयोध्या में दीये जलाए गए। pic.twitter.com/g3AvLy11va
- ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2024
अयोध्या राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि पूरा देश और पूरा विश्व 'राममय' हो गया है और मैं कह सकती हूं कि 22 जनवरी का दिन इतिहास के स्वर्णिम पन्नों पर दर्ज किया जाएगा. हमारी कई पीढ़ियों ने संघर्ष किया है और अपने जीवन का बलिदान दिया है. ये अवसर गवाना नहीं चाहिए.
#WATCH उत्तर प्रदेश: 22 जनवरी को राम मंदिर के 'प्राण-प्रतिष्ठा' समारोह से पहले वाराणसी की एक कॉलोनी में पांच क्विंटल लड्डू बनाने की तैयारी चल रही है। pic.twitter.com/5gnHLz2jUt
- ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2024
निर्माणाधीन मंदिर के अंदर प्राण प्रतिष्ठा होना उचित नहीं है. ये शास्त्र हैं और शास्त्रों के आधार पर ही हमारे समाज में लंबे समय से धर्म का पालन होता आया है. इसका उल्लंघन क्यों और किस उद्देश्य से किया जा रहा है? - कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह
#WATCH अयोध्या के सरयू घाट पर सरयू आरती की गई। pic.twitter.com/sykJOtWUQo
- ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2024
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: लोक गायिका और पद्म पुरस्कार विजेता मालिनी अवस्थी ने विपक्ष द्वारा राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' कार्यक्रम में नहीं आने पर कहा, "राजनीति एक बात है, आस्था और भारत की संस्कृति उसकी प्रतिष्ठा एक बात है। मैं अनुरोध करूंगी कि जितने भी लोग राजनीति कर रहे है वे... pic.twitter.com/LUGYWofxof
- ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2024
श्री राम जन्म भूमि परिसर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के चलते 22 जनवरी को शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेंगी. राज्य के अधीन बैंक, कोषागार, उप कोषागार को आधे दिन (2:30 बजे तक) का अवकाश मिलेगा- उत्तराखंड शासन
पूरे देश और उत्तर प्रदेश में उत्साह का माहौल है. समीक्षा करने के लिए आज पुन: मैं यहां आया हूं. 22 जनवरी के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न करने की सभी तैयारियां चल रही हैं. युद्ध स्तर पर सभी तैयारियां चर रही हैं.- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#WATCH अयोध्या: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतिथि भवन में संतों से मुलाकात की। pic.twitter.com/Fy4Up2KEQN
- ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2024
अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान रामलला की प्रतिमा की पूरी झलक सामने आयी है. बरसों के इंतजार के बाद रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं. 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर के उद्घाटन का कार्यक्रम है.
दुनिया के अन्य देशों में भी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर भव्य आयोजन की तैयारियां हो रही हैं. साठ से अधिक देशों में ये कार्यक्रम होगा. बड़े शहरों में राम यात्रा निकाली जाएगी. 200 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम होगा. अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, जापान जैसे साठ से भी अधिक देशों में ये कार्यक्रम होगा. पेरिस में आइफ़िल टॉवर तक राम यात्रा निकाली जाएगी. 21 जनवरी रविवार से हो जाएगा कार्यक्रम का प्रारंभ. कई जगहों पर छोटे कार्यक्रम भी होंगे. अमेरिका में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर पर बड़ी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण होगा.
यूपी के सीएम योगी अयोध्या स्थिर राम मंदिर परिसर में पहुंच गए हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार सीएम योगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों का भी जायजा लेंगे.
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भजन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सरयू नदी के घाट पर साधु-संत अभी से ही रामलला के लिए अलग-अलग भजन पेश कर रहे हैं.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले विदेशी पर्यटक भी अयोध्या पहुंच रहे हैं. इन पर्यटकों को कहना है कि उन्हें प्रभु श्री राम बेहद पसंद हैं. वो उनके व्यक्तित्व से खासे प्रभावित होते हैं.