विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2022

लॉरेंस विश्नोई केस में सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए पंजाब के एडवोकेट जनरल पर हमला, शताब्दी ट्रेन पर हुआ पथराव

पंजाब के एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू कल सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे. आज वापस लौटते वक्त ट्रेन में उन पर हमला हुआ है. ट्रेन में उनके कोच पर पथराव किया गया.

लॉरेंस विश्नोई केस में सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए पंजाब के एडवोकेट जनरल पर हमला, शताब्दी ट्रेन पर हुआ पथराव
पंजाब के एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे.
नई दिल्ली:

लॉरेंस बिश्नोई केस (Lawrence Bishnoi Case)में कल पंजाब के एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू (Anmol Rattan Sidhu) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में पेश हुए थे. आज वापस लौटते वक्त ट्रेन में उन पर हमला हुआ है. ट्रेन में उनके कोच पर पथराव किया गया. इस दौरान उनके पास की खिड़की का शीशा भी टूट गया. इस घटना की शिकायत सिद्धू ने पंजाब के डीजीपी से की है, जिसके बाद पंजाब पुलिस हरकत में आ गई है और पता लगाया जा रहा है कि पथराव करने में कौन शामिल हैं. 

सुप्रीम कोर्ट में कल लॉरेंस बिश्नोई मामले में सुनवाई थी. इसके लिए पंजाब के एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू दिल्ली आए थे. आज सिद्धू का शताब्दी ट्रेन के जरिये दिल्ली से चंडीगढ़ लौटने का कार्यक्रम था. सिद्धू ने दावा किया कि शताब्दी ट्रेन से लौटते वक्त उनके कोच पर पत्थर फेंके गए. इस दौरान एक पत्थर से उनके पास की खिड़की का कांच भी टूट गया.  

सिद्धू ने इस बारे में पंजाब के डीजीपी से शिकायत की है. साथ ही सिद्धू ने बताया है कि यह घटना उनके साथ हरियाणा के पानीपत के नजदीक हुई है. सिद्धू पर हमले के बाद पंजाब पुलिस हरकत में आ गई है. पता लगाया जा रहा है कि ये कौन लोग हैं, जिन्होंने ट्रेन पर पथराव किया है. 

ये भी पढ़ेंः

* लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 5 गुर्गों को हरियाणा STF ने किया गिरफ्तार, कई खुलासों के बाद हरकत में आई पुलिस
* निकाय चुनाव : MP में बोले ओवैसी- 'मोदी और शिवराज सुन लो.. तुमसे भी सत्ता छीन ली जाएगी'
* PM मोदी चुप क्‍यों हैं ?' : ओवैसी ने की नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग, केंद्र के रूख पर उठाए सवाल

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी सचिन बिश्नोई हत्या से पहले दुबई भागा- जीएस धालीवाल, स्पेशल सीपी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com