नई दिल्ली:
सरकार के शीर्ष सूत्रों का कहना है कि बैंकों का कामकाज इस महीने के अंत तक सामान्य हो जाएगा, क्योंकि 2,000 रुपये के नए नोटों की छपाई का काम लगभग पूरा हो चुका है, और देशभर में मौजूद दो लाख से ज़्यादा एटीएम मशीनों के नए नोटों के आकार के हिसाब से री-कैलिब्रेट किए जाने का काम भी तब तक पूरा हो जाने की संभावना है, जिससे नकदी का संकट कम हो जाएगा.
सूत्रों ने बताया है कि सरकार का विचार है कि बंद किए जा चुके 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को नए नोटों से बदले जाने का काम बिल्कुल बंद कर दिया जाए, और फिर जब बैंकों का कामकाज सामान्य हो जाए, और एटीएम 2,000 रुपये के नए नोट निकालने लगें, तब पुराने नोटों को सिर्फ बैंकों में जमा किया जा सकेगा.
सरकार पुराने नोटों को नए नोटों से बदले जाने की सीमा पहले ही घटा चुकी है, और 4,500 रुपये के स्थान पर शुक्रवार से सिर्फ 2,000 रुपये के पुराने नोट ही बदले जा सकेंगे. बैंक या डाकघर के ज़रिये नोट बदलने की अनुमति भी सिर्फ एक बार के लिए है, लेकिन पुराने नोटों को बैंकों में जमा कराने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है.
8 नवंबर से ही, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1,000 रुपये के नोटों को अचानक बंद कर देने की घोषणा की थी, बैंकों के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतारें घंटों लगी रहती हैं, ताकि पुराने नोटों को बदलवाया जा सके. इससे सामान्य बैंकिंग कामकाज काफी प्रभावित हुआ है.
आम लोगों को हो रही परेशानी के लिए आलोचना झेल रही केंद्र सरकार ने विपक्षी दलों के इस आरोप को खारिज कर दिया है कि विमुद्रीकरण या नोटबंदी की योजना सही तरीके से नहीं बनाई गई थी. सरकार का कहना है कि घोषणा अचानक किया जाना ज़रूरी था, ताकि काला धन या अघोषित धन रखने वालों को उस धन को बदलने का मौका न मिल सके.
सूत्रों ने बताया कि बंद किए गए नोटों की जगह लेने के लिए 500 और 1,000 रुपये के नए नोटों के स्थान पर पहले 2,000 रुपये के नोट छापने का फैसला भी इसीलिए किया गया, क्योंकि सारी कार्रवाई को गुप्त रखते हुए सबसे कम समय में धन को बदलने का यही तरीका था. वैसे, अब सरकार ने 500 रुपये का नया नोट भी जारी कर दिया है.
बंद किए गए नोट देशभर में चल रहे कुल नोटों का 86 प्रतिशत हिस्सा थे, और उन्हें बदलने के लिए अब बैंक प्रणाली ज़ोरदार दबाव में है. रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने गुरुवार को दोहराया कि लगभग दो महीने पहले ज़ोरशोर से शुरु की गई नए नोटों की छपाई के परिणामस्वरूप नए नोटों की पर्याप्त आपूर्ति हो रही है. रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने जनता से आग्रह किया है कि वे घबराएं नहीं, और नए नोटों की जमाखोरी न करें.
सूत्रों ने बताया है कि सरकार का विचार है कि बंद किए जा चुके 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को नए नोटों से बदले जाने का काम बिल्कुल बंद कर दिया जाए, और फिर जब बैंकों का कामकाज सामान्य हो जाए, और एटीएम 2,000 रुपये के नए नोट निकालने लगें, तब पुराने नोटों को सिर्फ बैंकों में जमा किया जा सकेगा.
सरकार पुराने नोटों को नए नोटों से बदले जाने की सीमा पहले ही घटा चुकी है, और 4,500 रुपये के स्थान पर शुक्रवार से सिर्फ 2,000 रुपये के पुराने नोट ही बदले जा सकेंगे. बैंक या डाकघर के ज़रिये नोट बदलने की अनुमति भी सिर्फ एक बार के लिए है, लेकिन पुराने नोटों को बैंकों में जमा कराने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है.
8 नवंबर से ही, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1,000 रुपये के नोटों को अचानक बंद कर देने की घोषणा की थी, बैंकों के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतारें घंटों लगी रहती हैं, ताकि पुराने नोटों को बदलवाया जा सके. इससे सामान्य बैंकिंग कामकाज काफी प्रभावित हुआ है.
आम लोगों को हो रही परेशानी के लिए आलोचना झेल रही केंद्र सरकार ने विपक्षी दलों के इस आरोप को खारिज कर दिया है कि विमुद्रीकरण या नोटबंदी की योजना सही तरीके से नहीं बनाई गई थी. सरकार का कहना है कि घोषणा अचानक किया जाना ज़रूरी था, ताकि काला धन या अघोषित धन रखने वालों को उस धन को बदलने का मौका न मिल सके.
सूत्रों ने बताया कि बंद किए गए नोटों की जगह लेने के लिए 500 और 1,000 रुपये के नए नोटों के स्थान पर पहले 2,000 रुपये के नोट छापने का फैसला भी इसीलिए किया गया, क्योंकि सारी कार्रवाई को गुप्त रखते हुए सबसे कम समय में धन को बदलने का यही तरीका था. वैसे, अब सरकार ने 500 रुपये का नया नोट भी जारी कर दिया है.
बंद किए गए नोट देशभर में चल रहे कुल नोटों का 86 प्रतिशत हिस्सा थे, और उन्हें बदलने के लिए अब बैंक प्रणाली ज़ोरदार दबाव में है. रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने गुरुवार को दोहराया कि लगभग दो महीने पहले ज़ोरशोर से शुरु की गई नए नोटों की छपाई के परिणामस्वरूप नए नोटों की पर्याप्त आपूर्ति हो रही है. रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने जनता से आग्रह किया है कि वे घबराएं नहीं, और नए नोटों की जमाखोरी न करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
500 रुपये का नोट बंद, 1000 रुपये का नोट बंद, 2000 रुपये का नोट, नोटबंदी, विमुद्रीकरण, एटीएम रीकैलिब्रेशन, 500 Rupee Note, 1000 Rupee Note, 2000 Rupee Note, Currency Ban, ATM Recalibrations