- दिल्ली में अटलजी की जयंती पर 100 अटल कैंटीन की शुरुआत की गई है, जहां भोजन मात्र 5 रुपये में उपलब्ध
- अटल कैंटीन में गरीब और कम आय वाले लोगों को दो चपाती, सूखी मिक्स सब्जी, दाल, चावल और अचार परोसा जाता है
- दिल्ली में अटल कैंटीन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक और फिर शाम साढ़े 6 से रात 9 बजे तक खुलती है
Atal Canteen News: देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर दिल्ली में गुरुवार को 100 अटल कैंटीन की शुरुआत की गई. कैंटीन में गरीब लोगों को महज 5 रुपये में खाना दिया जा रहा है. दिहाड़ी मजदूर, कामगार और कम आय वाले लोगों को यहां पर सस्ते दाम में भोजन दिया जाता है.इस थाली में दो चपाती, सूखी मिक्स सब्जी, दाल और चावल के साथ अचार भी मिलेगा. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार लंबे समय से ऐसी अटल कैंटीन बनाने की योजना पर काम चल रहा था. उत्तर प्रदेश में भी ऐसी कैंटीन की शुरुआत की गई है.
Atal Canteen में क्या-क्या
- अटल कैंटीन की थाली सिर्फ 5 रुपये में मिलेगी
- पूरी नई दिल्ली में ऐसी अटल कैंटीन खोलने का प्लान हैं
- 25 दिसंबर को दिल्ली में 45 ऐसी कैंटीन खोली गई हैं, बाकी जल्द ही खुल जाएंगी
- अटल कैंटीन में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक मिलेगा. फिर शाम को 6.30 से 9.30 बजे तक मिलेगा
- हर अटल कैंटीन में 500 लोगों की क्षमता है अभी भोजन के लिए
नरेला में दो-दो कैंटीन खोली गई हैं, जो सेक्टर ए6 और होलांबी कलां में प्लॉट बी में खोली गई हैं बवाना में अटल कैंटीन डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर दौलतपुर शाहबाद में खोली गई है. बवाना में दूसरी कैंटीन ए ब्लॉक एसआरएस बवाना में खुली है. बादली मे संजय कैंप में ये अटल कैंटीन खुली है. आदर्श नगर, शालीमार बाग, वजीरपुर, तिमारपुर, शकूर बस्ती, मंगोलपुरी, राजौरी गार्डन, मादीपुर, शकूरबस्ती, मोती नगर, राजिंदर नगर, विकास पुरी, मटियाला, नजफगढ़, पालम, महरौली, आरके पुरम, छतरपुर, संगम विहार, मालवीय नगर, संगम विहार, जंगपुरा, ग्रेटर कैलाश नगर, शाहदरा, रोहतास नगर, शालीमार बाग में अटल कैंटीन योजना के तहत कैंटीन खोली गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं