विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 03, 2023

2009 के बाद से 71 MPs की संपत्ति 286% बढ़ी; वरुण गांधी, हरसिमरत कौर बादल और सुप्रिया सुले हैं शामिल : ADR

ADR की रिपोर्ट के अनुसार, जिगाजिनागी के पास 2009 में करीब 1.18 करोड़ रुपये की संपत्ति थी जो 2014 में बढ़कर 8.94 करोड़ रुपये एवं 2019 में 50.41 करोड़ रुपये पहुंच गई.

Read Time: 4 mins
2009 के बाद से 71 MPs की संपत्ति 286% बढ़ी;  वरुण गांधी, हरसिमरत कौर बादल और सुप्रिया सुले हैं शामिल : ADR
अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल की संपत्ति 2019 में बढ़कर 217.99 करोड़ रु. की हो गई
नई दिल्‍ली:

लोकसभा के लिए 2009 और 2019 के बीच फिर से निर्वाचित हुए 71 सांसदों की संपत्तियों में औसतन 286 फीसदी की वृद्धि हुई तथा सबसे अधिक इजाफा भारतीय जनता पार्टी (BJP)के रमेश चंदप्पा जिगाजिनागी की संपत्ति में हुई. एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. रिपोर्ट के अनुसार, जिगाजिनागी के पास 2009 में करीब 1.18 करोड़ रुपये की संपत्ति थी जो 2014 में बढ़कर 8.94 करोड़ रुपये एवं 2019 में 50.41 करोड़ रुपये पहुंच गई. उनकी संपत्ति में इस अवधि में 4,189 प्रतिशत की वृद्धि हुई. एडीआर ने बीजेपी नेता द्वारा संबंधित सालों में लोकसभा चुनाव के दौरान जमा किये गये हलफनामों का हवाला देकर यह जानकारी दी.

वर्ष 2019 में लगातार छठी बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए जिगाजिनागी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पिछली सरकार के दौरान जुलाई 2016 से मई, 2019 तक केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता राज्यमंत्री थे. वह कर्नाटक के बीजापुर से निर्वाचित होते रहे हैं. एडीआर-नेशनल इलेक्शन वॉच की इस रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक से अन्य भाजपा सांसद पीसी मोहन उन शीर्ष 10 सांसदों की सूची में दूसरे नंबर पर है जिनकी संपत्ति में 2009 और 2019 के बीच में वृद्धि हुई. वर्ष 2019 में बेंगलुरु मध्य निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए फिर निर्वाचित हुए मोहन ने 2009 के संसदीय चुनाव में करीब 5.37 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की थी. यह आंकड़ा 10 सालों में बढ़कर 75.55 करोड़ रुपये हो गया है यानी उसमें 1306 प्रतिशत का इजाफा हुआ.

इस रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से पिछले लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार निर्वाचित हुए भाजपा सांसद वरुण गांधी की संपत्ति 2009 के 4.92 करोड़ रुपये से बढ़कर 2019 में 60.32 करोड़ रुपये की हो गई. इस रिपोर्ट के अनुसार शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल की संपत्ति 2009 के 60.31 करोड़ रुपये से बढ़कर 2019 में 217.99 करोड़ रुपये की हो गयी. उनकी संपत्ति में इस अवधि में 261 फीसदी की वृद्धि हुई. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘बारामती से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सदानंद सुले की संपत्ति 2009 में 51.53 करोड़ रुपये से 173 फीसद बढ़कर 2019 में 140.88 करोड़ रुपये हो गई.''रिपोर्ट के अनुसार, निर्दलीय सहित 71 सांसदों की औसत संपत्ति 2009 में 6.15 करोड़ रुपये थी. रिपोर्ट में 2009 से 2019 तक उनकी संपत्ति में औसत वृद्धि 17.59 करोड़ रुपये आंकी गई है, जो 286 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है.

ये भी पढ़ें- 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
पंचकुला के पिंजौर में बड़ा हादसा, बेकाबू होकर पलटी बस, स्कूली बच्चों समेत 40 घायल
2009 के बाद से 71 MPs की संपत्ति 286% बढ़ी;  वरुण गांधी, हरसिमरत कौर बादल और सुप्रिया सुले हैं शामिल : ADR
पॉक्सो एक्ट में बुरे फंसे कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा, पूछताछ के लिए समन जारी
Next Article
पॉक्सो एक्ट में बुरे फंसे कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा, पूछताछ के लिए समन जारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;