विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2022

Assembly Elections 2022: घर बैठे कौन-कौन लोग डाल सकेंगे पोस्टल बैलेट, क्या है चुनाव आयोग की प्रक्रिया? जानें

पोस्टल बैलेट के लिए चुनाव आयोग की टीम आपके घर आएगी. इस दौरान पूरी गोपनीयता के साथ वोटिंग प्रक्रिया का पालन होगा.

Assembly Elections 2022: घर बैठे कौन-कौन लोग डाल सकेंगे पोस्टल बैलेट, क्या है चुनाव आयोग की प्रक्रिया? जानें
ज्यादा से ज्यादा वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग ने पोस्टल बैलेट की सुविधा शुरू की है
नई दिल्ली:

चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी के मद्देनजर विधानसभा चुनाव को लेकर खास तैयारियां की हैं. ज्यादा से ज्यादा वोटिंग को लेकर आयोग ने पोस्टल बैलेट की सुविधा शुरू की है. इसके तहत वोटरों को बूथ पर नहीं आना होगा. वह घर बैठे ही अपना वोट डालेंगे. यह सुविधा उन खास लोगों को मिलेगी, जो कि किसी वजह से बूथ पर आने में असमर्थ हैं.

किसको मिलेगी पोस्टल बैलेट की सुविधा 

पोस्टल बैलेट की सुविधा पाने वाले लोगों में से 80 साल से ज्यादा के बुजुर्ग व्यक्ति, कोरोना पीड़ित मरीज और दिव्यांगजन शामिल हैं. साथ ही इस सुविधा का लाभ आकाशवाणी, दूरदर्शन, डाक और टेलीग्राफ, रेलवे, बीएसएनएल, बिजली, स्वास्थ्य, अग्निशमन सेवा में कार्य करनेवाले लोगों को भी मिलेगा. 

पोस्टल बैलेट की क्या है प्रक्रिया 

पोस्टल बैलेट के लिए चुनाव आयोग की टीम आपके घर आएगी. इस दौरान पूरी गोपनीयता के साथ वोटिंग प्रक्रिया का पालन होगा. इस दौरान इस पूरे प्रोसेस की वीडियोग्राफी होगी. इस काम में बीएलओ सहायता प्रदान करेंगे. इसके लिए पोस्टल बैलेट से मतदान करने के इच्छुक अनुपस्थित मतदाता को सभी आवश्यक विवरण देते हुए फॉर्म -12 D में रिटर्निंग अधिकारी को आवेदन करना होगा. साथ ही आयोग द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी द्वारा आवेदन को सत्यापित करवाना होगा. 

किसानों का गढ़ कहलाने वाले पश्चिमी UP से शुरू हुआ चुनावी 'महासमर' : 10 अहम बातें

बता दें कि यूपी चुनाव के पहले चरण को लेकर पोस्टल बैलेट वोट पहले ही डाले जा चुके हैं. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) के पहले चरण में आज यानी गुरुवार (10 फरवरी) को 11 जिलों की कुल 58 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. 

ये भी देखें-UP चुनाव: पहले चरण के मतदान के दौरान पश्चिमी यूपी में क्‍या है चुनावी मुद्दे?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com