विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के 11 जिलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार को हुए पहले चरण के मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. COVID-19 प्रोटोकॉल के कारण एक घंटे के विस्तार के बाद शाम 6 बजे मतदान बंद हुआ. चुनाव अधिकारियों ने कहा कि कुछ स्थानों पर ईवीएम में मामूली तकनीकी खराबी के साथ दिन शांतिपूर्ण ढंग से गुजरा. अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी (एसीईओ) बी.डी राम तिवारी ने कहा, "कुछ जगहों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी की खबरें आईं. जिसके बाद उन ईवीएम को बदला गया. समाजवादी पार्टी के इस आरोप पर कि कैराना विधानसभा क्षेत्र के दुंदुखेड़ा गांव में गरीब मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करने दिया गया, अधिकारी ने कहा कि संबंधित जिला मजिस्ट्रेट को मामले को देखने के लिए कहा गया था.

'...तो यूपी को कश्मीर और बंगाल बनने में देर नहीं लगेगी', चुनाव से पहले बोले योगी आदित्यनाथ

चुनाव आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि आगरा में 60.33 फीसदी, अलीगढ़ में 60.49 फीसदी, बागपत में 61.35 फीसदी, बुलंदशहर में 60.52 फीसदी, गौतम बौद्ध नगर में 56.73 फीसदी, गाजियाबाद में 54.77 फीसदी, हापुड़ में 60.50 फीसदी, मथुरा में 63.28 फीसदी, मेरठ में 60.91 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 65.34 प्रतिशत और शामली 69.42 प्रतिशत मतदान हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान इन निर्वाचन क्षेत्रों में 63.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.

गाजियाबाद से एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कथित तौर पर भाजपा नेता वीके सिंह और कांग्रेस नेता राजन कांत के समर्थकों के बीच एक मामूली झड़प हुई. यह तब हुआ जब वीके सिंह ने मीडियाकर्मियों को संबोधित किया और एक मतदान केंद्र के परिसर में भाजपा द्वारा किए गए कार्यों और सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में बात की. जिसके बाद पुलिसकर्मियों को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा.

बुलंदशहर में सदर विधानसभा क्षेत्र के चार खंबा मतदान केंद्र पर एक दूल्हा अपनी बारात में शामिल होने से पहले वोट डालने पहुंचा. दूल्हा बलराम घुड़चड़ी की रस्म पूरी करने के बाद मोटरसाइकिल पर वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचा.

मुजफ्फरनगर में भाजपा विधायक उमेश मलिक ने एक युवक की पिटाई कर दी और बाद में बुढाना विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर के एक मतदान केंद्र पर कथित फर्जी वोटिंग के आरोप में पुलिस के हवाले कर दिया. घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया.

वेस्ट यूपी मतदान : शामली-मुजफ्फरनगर वोटिंग में आगे, अलीगढ़-आगरा में सुस्ती

मथुरा की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुबह घने कोहरे के कारण मतदान धीमा दिखाई दिया, लेकिन दिन के दौरान दृश्यता में सुधार होने के कारण इसमें तेजी आई. हालांकि रालोद प्रमुख जयंत चौधरी अपना वोट डालने के लिए समय पर मतदान केंद्र पर नहीं पहुंच सके, क्योंकि वह प्रचार कर रहे थे, उनकी पत्नी चारु चौधरी ने मथुरा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मथुरा के जिला चुनाव अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा, "चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और कोविड​​-19 के मानदंडों का सख्ती से पालन किया गया."

सपा-रालोद प्रत्याशी संजय लट्ठर और मट थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह के बीच तीखी नोकझोंक हुई. लथर ने कहा, "हम चुनाव आयोग और मथुरा के एसएसपी से शिकायत करेंगे कि रालोद-सपा गठबंधन के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पीटा है."

मथुरा में भी एक दूल्हा अपनी दुल्हन को शादी के बाद घर ले जाने से पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करने आया. वह शख्स अपनी शादी के बाद सीधे मतदान केंद्र पहुंचा. इस पर सवाल पूछे जाने पर उसने कहा कि पहले मतदान, फिर जलपान.

Here are the Updates on Uttar Pradesh Election 2022 1st Phase Voting in Hindi: 

यूपी में शाम 5: 30 बजे तक 57.79% वोटिंग हुई थी. शामली जिले में 61.78, मुजफ्फरनगर जिले में 62.14, मेरठ जिले में 58.52, बागपत जिले में61.35 प्रतिशत वोट पड़े थे.  इसी तरह गाजियाबाद जिले में 54.77, हापुड़ जिले में 60.50, गौतमबुद्ध नगर जिले में 54.77, बुलंदशहर जिले में 60.52, अलीगढ़ जिले में 57.25, मथुरा जिले में 58.51और  आगरा जिले में 56.61 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
गाजियाबाद वोट प्रतिशत (शाम 5 बजे तक )
लोनी  57.60
मुरादनगर 57.30
साहिबाबाद 45.00
गाजियाबाद 50.40
मोदीनगर 63.53
धौलाना( आंशिक) 58

शाम पांच बजे तक गौतमबुद्धनगर जिले की नोएडा विधानसभा सीट पर 48, दादरी विधानसभा सीट पर 56 और जेवर विधानसभा सीट पर 60.3 प्रतिशत मतदान हुआ. तीनों सीटों को मिलाकर 53.48 मतदान हुआ है.  
शाम पांच बजे तक गौतमबुद्धनगर जिले की नोएडा विधानसभा सीट पर 48, दादरी विधानसभा सीट पर 56 और जेवर विधानसभा सीट पर 60.3 प्रतिशत मतदान हुआ. तीनों सीटों को मिलाकर 53.48 मतदान हुआ है.  

यूपी में दोपहर तीन बजे तक 48.24% वोट डाले गए थे. यूपी में दोपहर तीन बजे तक 48.24% वोट डाले गए थे. शामली जिले में अब तक सर्वाधिक 53.13, मुजफ्फरनगर जिले में 52.23 , बागपत जिले में 50.21 और  मेरठ जिले में 47. 86 फीसदी वोट पड़े हैं. हापुड़ जिले में 51.67, गाजियाबाद जिले में 44.88, गौतम बुद्ध नगर में 48.29, अलीगढ़ जिले में 45.89, मथुरा जिले में 49.17 और आगरा जिले में 47.53 फीसदी वोट अब डाले गए हैं.  बुलंदशहर जिले में अब तक 50.81 फीसदी वोट पड़े थे. 
यूपी में दोपहर तीन बजे तक 48.24% वोट डाले गए थे. यूपी में दोपहर तीन बजे तक 48.24% वोट डाले गए थे. शामली जिले में अब तक सर्वाधिक 53.13, मुजफ्फरनगर जिले में 52.23 , बागपत जिले में 50.21 और  मेरठ जिले में 47. 86 फीसदी वोट पड़े हैं. हापुड़ जिले में 51.67, गाजियाबाद जिले में 44.88, गौतम बुद्ध नगर में 48.29, अलीगढ़ जिले में 45.89, मथुरा जिले में 49.17 और आगरा जिले में 47.53 फीसदी वोट अब डाले गए हैं.  बुलंदशहर जिले में अब तक 50.81 फीसदी वोट पड़े थे. 
दोपहर एक बजे तक गौतमबुद्धनगर जिले की नोएडा विधानसभा सीट पर 23 फीसदी, दादरी विधानसभा सीट पर 29 फीसदी और जेवर विधानसभा सीट पर 39.6 फीसदी वोट पड़े थे. एक बजे तक तीनों सीटों को मिलाकर कुल 28.66 फीसदी वोट पड़े थे. 
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का यूपी के रामपुर में रोड शो
रेसलर द ग्रेट खली बीजेपी में शामिल
पेशेवर पहलवान दलीप सिंह राणा उर्फ ​​द ग्रेट खली आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए
दोपहर 1 बजे तक शामली में सबसे ज्यादा वोटिंग

दोपहर 1 बजे तक शामली जिले में सबसे ज्यादा औसतन 41.16 फीसदी वोटिंग हुई है, जबकि सबसे कम गौतमबुद्ध नगर जिले में औसतन 30.53 फीसदी ही वोटिंग हो सकी है. 
लखीमपुर में किसानों को कुचलने के आरोपी 'मंत्री-पुत्र' आशीष को मिली ज़मानत
RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, 'लगता है युवा और किसान पूरे गुस्से में बटन दबा रहे हैं'
1 बजे तक 35% वोटिंग
पहले चरण के मतदान में शुरुआती छह घंटों यानी दोपहर 1 बजे तक कुल 35 फीसदी वोटिंग की खबर है.
दरवाजे तक मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराएगी सरकार : उत्तराखंड में राहुल गांधी 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज उत्तराखंड के मंगलौर में एक रैली में कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी राज्य में सत्ता में आई तो लोगों को उनके दरवाजे पर एम्बुलेंस और दवाइयों की सुविधा उपलब्ध कराएगी.
गौतमबुद्ध नगर जिले में 11 बजे तक 18.43% वोटिंग

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में पड़े मतों का विधानसभा वाइज प्रतिशत 11:00 बजे तक की रिपोर्ट
नोएडा     -  15
दादरी      -  20
जेवर       -  22.7
कुल प्रतिशत- 18.43
प्रस्तावक की हत्या में शामिल इनामी शूटर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कोसीकलां के निकट स्थित पैगांव के ग्राम प्रधान रामवीर सिंह की हत्या में शामिल वांछित शूटर सन्नी उर्फ डमरू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया, 29 जनवरी को कोकिलावन में शनिदेव मंदिर में परिक्रमा एवं दर्शन करने पहुंचे पैगांव के ग्राम प्रधान रामवीर सिंह की कुछ लोगों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. (भाषा)
सहारनपुर में सड़क पर प्रधानमंत्री मोदी
राज्य को दंगा मुक्त बनाइए, बहनों को भयमुक्त रखिए: PM मोदी
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी के लोगों ने तय कर लिया है कि राज्य को दंगामुक्त रखने के लिए बीजेपी सरकार बनाएंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...

सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान जारी: मुख्य निर्वाचन अधिकारी
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. उन्हेंनो कहा कि
EVM और VVPAT में गड़बड़ी की शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जा रहा है. सभी मतदान केंद्रों पर कानून-व्यवस्था कायम है, मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. आगरा में एक व्यक्ति को मतदान से रोकने की शिकायत निराधार पाई गई है.
बारात जाने से पहले दूल्हा पहुंचा मतदान केंद्र
मुजफ्फरनगर के एक पोलिंग बूथ पर अंकुर बाल्यान नाम का युवक अपनी शादी में जाने से पहले मतदान करने पहुंचा. उसने कहा पहले मतदान उसके बाद बहू, फिर सब काम..

11 बजे तक 20% वोटिंग
पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 विधान सभा सीटों पर दिन चढ़ने के साथ-साथ मतदाताओं का भी जोश चढ़ रहा है. सुबह 11 बजे तक कुल 20 फीसदी वोटिंग की खबर है. मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में बुजुर्ग और महिलाएं लाइन में लगी हुई देखी गईं.
मुजफ्फरनगर की कैराना सीट से बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह ने दिए वोट
बुलंदशहर में पोलिंग बूथ का नजारा
बड़ी संख्या में बुजुर्ग ले रहे वोटिंग में भाग
सबसे ज्यादा करोड़पति कैंडिडेट बीजेपी से
करोड़पति उम्मीदवारों को उतारने के मामले में भी बीजेपी सबसे आगे है. उसके 57 उम्मीदवारों में 55 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इस मामले में मायावती की पार्टी बीएसपी दूसरे नंबर पर है. उसके कुल 56 उम्मीदवारों में से 50 करोड़पति हैं, जबकि सपा के 28 में से 23 और रालोद के 29 में से 28 उम्मीदवार करोड़ पति हैं. यानी भाजपा और रालोद के 96 फीसदी कैंडिडेट करोड़पति हैं. आप के सबसे कम उम्मीदवार करोड़पति हैं. उसके 52 में से 22 उम्मीदवार करोड़पति हैं. यहां क्लिक कर पढ़े- पूरी खबर
किस-किस को पोस्टल बैलेट की सुविधा?

चुनाव आयोग ने इस बार निम्नलिखित श्रेणियों के लिए पोस्टल बैलेट सुविधा की अनुमति दी है-
पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी मतदाता
80+ वरिष्ठ नागरिक
COVID प्रभावित व्यक्ति या क्वारंटीन में रह रहे संदिग्ध मतदाता
अधिसूचित आवश्यक सेवाओं में संलग्न मतदाता (अलग से जारी किया गया)
आयोग ने इन लोगों को पोस्टल बैलेट से वोट करने की इजाजत दी है. हालांकि, पहले चरण के पोस्टल बैलेट वोट पहले ही डाले जा चुके हैं.
"मुस्लिम वोटों पर भी भरोसा":  NDTV से बोले केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान 

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता संजीव बाल्यान ने कहा कि यूपी में 58 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनावों में बीजेपी को मुसलमानों का भी वोट मिलने की उम्मीद है. बाल्यान ने एनडीटीवी को बताया, "बीजेपी के लिए वोटिंग प्रतिशत इस बार बढ़ेगा क्योंकि पिछले 5 सालों में बीजेपी ने बुनियादी ढांचे, बिजली और लोगों को प्रभावित करने वाले अन्य मुद्दों पर काम किया है."
'...तो UP को कश्मीर, बंगाल बनने में देर नहीं लगेगी', चुनाव से पहले बोले योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव से पहले लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट करने की अपील की है लेकिन साथ ही कहा है कि अगर आपने बढ़-चढ़कर वोटिंग नहीं किया तो यूपो को कश्मीर और बंगाल बनने में देर नहीं लगेगी.
 किसान आंदोलन के गढ़ से UP में चुनावी जंग जारी, सुबह 9 बजे तक 7.93% वोटिंग
शामली में कुछ EVM के खिलाफ शिकायतें, बदली जा रही मशीनें: DM

शामली की जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि उन्हें ईवीएम के बारे में कुछ शिकायतें मिली हैं और वे उन मशीनों को बदल रहे हैं. कौर ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है, कहीं भी कानून-व्यवस्था में व्यवधान की कोई खबर नहीं है."

जयंत चौधरी ने की देखभाल करने वाली सरकार चुनने की अपील

राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में गुरुवार सुबह से शुरू हुए पहले चरण के मतदान के साथ लोगों से अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने वाली सरकार चुनने के लिए लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की.
कोविड प्रोटोकॉल का हो रहा पालन: नोएडा DM

नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जिले के नागरिकों से आज मतदान करने के लिए बाहर आने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. सभी बूथों पर वीडियोग्राफी भी की जा रही है. मतदान केंद्रों पर सभी COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राज्यवासियों से मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया है, आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है। आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा। आपका एक 'वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा। इसलिए 'पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम...
अमित शाह की अपील
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी यूपी विधान सभा चुनावों में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए लोगों से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया है, "आज उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण का मतदान है। मैं इस चरण के सभी भाइयों-बहनों से अपील करता हूँ कि प्रदेश में विकास के साथ-साथ आपको सुरक्षा, सम्मान व सुशासन देने वाली सरकार को चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें..आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का आधार है.."
'बाहर आओ, वोट करो', राहुल गांधी की अपील

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी विधान सभा चुनावों के पहले चरण के मतदान में लोगों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए लोगों से घरों से बाहर आने और वोट करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, "देश को हर डर से आज़ाद करो- बाहर आओ, वोट करो!"
पूर्व गवर्नर बेबी रानी मौर्य को भरोसा

पूर्व गवर्नर और बीजेपी की आगरा ग्रामीण सीट से उम्मीदवार बेबी रानी मौर्य ने उम्मीद जताई है कि उत्तर प्रदेश के लोग राज्य में गुड गवर्नेंस के लिए फिर से बीजेपी को वोट देंगे. 58 सीटों पर आज हो रहे चुनाव में कुल 623 उम्मीदवार मैदान में हैं. आगरा की सभी 9 विधानसभा सीटों पर भी आज वोटिंग हो रही है.
पोलिंग बूथों पर लगी कतार
मुजफ्फरनगर के पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय, कुटबी पर मतदान शुरू होते ही मतदाताओं की कतार देखने को मिली. ठंड के बावजूद मतदाताओं में जोश देखने को मिला.
2175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती

चुनाव आयोग ने यूपी चुनावों में पहले चरण के मतदान के लिये कुल 10,853 मतदान केन्द्र और 26,027 मतदेय स्थल बनाये हैं. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 48 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक तैनात किए हैं. इसके अतिरिक्त 2175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं. मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस समेत 12 अन्य वैकल्पिक पहचानपत्रों का उपयोग कर वोट डाला जा सकेगा.
पहले चरण के चुनाव में संख्याओं पर एक नजर
अतुल गर्ग ने डाला वोट
गाजियाबाद से बीजेपी प्रत्याशी और योगी सरकार में राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने अभी-अभी वोट डाला है.
पहले चरण में 20% उम्मीदवारों पर गंभीर आरोप

इलेक्शन वॉच एंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावके पहले चरण में चुनाव लड़ रहे 623 में से 615 उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण किया है. विश्लेषण किए गए 615 उम्मीदवारों में से 156 (25%) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. 121 (20%) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
आपराधिक छवि के ज्यादातर उम्मीदवार

58 सीटों पर हो रहे पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस के 57 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनपर 55 से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं. साथ ही बीजेपी के 56 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जिनपर 50 से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं. सपा के 52 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनपर 22 से ज्यादा आपराधिक केस दर्ज हैं. बता दें कि इस चरण में चुनाव लड़ रहे कुल प्रत्याशियों के खिलाफ 280 आपराधिक केस दर्ज हैं.
मतदान केंद्रों में सजावट

नोएडा के सेक्टर 12 और सेक्टर 27 के दो स्कूलों में बने मतदान केंद्रों को सजाया गया है, ताकि बड़ी संख्या में लोग वहां आकर मतदान कर सकें.
आगरा जिले में कुल 9 विधानसभा सीटें
आगरा जिले में कुल 9 विधान सभा सीटें हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटें जीतीं थीं. आगरा में प्रदेश के सबसे ज़्यादा लगभग 7 लाख दलित वोटर हैं. बीजेपी ने पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को  आगरा ग्रामीण से उम्मीदवार बनाया है.
आगरा में चुनावी तैयारियों का हाल
कुल मतदान केंद्र : 1761
पोलिंग पार्टियां : 3911
संवेदनशील बूथ : 886
अति संवेदनशील : 38 
वेबकास्टिंग बूथ : 1956
मतदान कार्मिक : 17168 
जोनल मजिस्ट्रेट : 62
सेक्टर मजिस्ट्रेट : 390 
माइक्रो प्रेक्षक : 441
वाहन: बड़ी बस-785, छोटी बस-420, हल्के वाहन-720
ईवीएम मशीन : 5048 
वीवी पैट मशीन : 5385

 3911 मतदेय स्थल हैं. चुनाव में 25996 मतदान कार्मिक की ड्यूटी लगाई गई है. वेबकास्टिंग के लिए 1956 बूथ चिह्नित किए गए हैं. आगरा विधानसभा कुल 33.82 लाख मतदाता हैं जिनमें 18,42674 पुरुष और 1540160 महिलाएं हैं, 127 अन्य हैं.
आज इन दिग्गजों के सियासी भाग्य का फैसला
पहले चरण के चुनाव में प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण के सियासी भाग्य का फैसला होगा.
PM मोदी ने की मतदान की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी विधान सभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग से पहले लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आग्रह किया है. उन्होंने सुबह ट्वीट किया,  "उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!"
2.28 करोड़ मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग
उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान में 2.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे जिनमें 1.24 करोड़ पुरूष, 1.04 करोड़ महिलाएं तथा 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. प्रथम चरण के निर्वाचन में कुल 58 विधानसभा सीटों पर 623 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 73 महिला उम्मीदवार हैं.
पिछले चुनाव में BJP के खाते में 58 में से 53 सीटें

विधानसभा चुनाव 2017 में भाजपा को पहले चरण में शामिल 58 में से 53 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को दो-दो सीटें मिली थी. (भाषा)

पोलिंग बूथ पर थर्मल स्कैनर, हैंड सेनेटाइजर की व्यवस्था
कोविड-19 के मद्देनजर पोलिंग बूथ पर थर्मल स्कैनर, हैंड सेनेटाइजर, दस्तानों, मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है. (भाषा)

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Election 2022, Assembly Election 2022, UP Election, Uttar Pradesh Assembly Elections 2022, Uttar Pradesh Assembly Polls 2022, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022, UP Election 2022
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com