विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2022

गुजरात चुनाव: बीजेपी ने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की, मानसा से जयंती भाई पटेल को दिया टिकट

गुजरात में पहले चरण में एक दिसंबर को 89 सीट पर और दूसरे चरण में पांच दिसंबर को 93 सीट पर मतदान होगा. मतगणना आठ दिसंबर को होगी.

गुजरात चुनाव: बीजेपी ने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की, मानसा से जयंती भाई पटेल को दिया टिकट
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP)ने उम्‍मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने इस सूची में खेरालु, मानसा और गरबाड़ा सीट के लिए प्रत्‍याशी घोषित किए हैं. खेरालु से सरदार सिंह चौधरी, मानसा से जयंती भाई पटेल और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण गरबाड़ा सीट से महेंद्र भाई भाभोर को टिकट दिया गया है. गुजरात में पहले चरण में एक दिसंबर को 89 सीट पर और दूसरे चरण में पांच दिसंबर को 93 सीट पर मतदान होगा. मतगणना आठ दिसंबर को होगी. राज्‍य में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है. सत्‍तारूढ़ बीजेपी को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) से कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है.  

गौरतलब है कि बीजेपी ने अपने प्रत्‍याशियों की पहली सूची में भारतीय क्रिकेट ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. इस सीट के मौजूदा विधायक धर्मेन्द्रसिंह एम. जडेजा का टिकट काट दिया गया है. इसके अलावा कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को भी वीरमग्राम से पार्टी उम्मीदवार बनाया गया है. गुपहली सूची में 182 में से 160 विधानसभा सीटों के प्रत्याशी घोषित कर दिए गए थे. इस सूची में कुल सात नाम ऐसे हैं, जो पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे.

हाल ही में पुल हादसे की वजह से सुर्खियों में रही मोरबी विधानसभा सीट से BJP ने मौजूदा विधायक का टिकट काटकर पूर्व विधायक कांतिलाल अमृतिया को उम्मीदवार बनाया है, जो कथित रूप से हादसे के वक्त लोगों की जान बचाने के लिए नदी में कूद गए थे. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घाटलोडिया विधानसभा सीट से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है.

--- ये भी पढ़ें ---
* मोरबी हादसे के दौरान नदी में कूदकर 'मसीहा' बने पूर्व MLA को BJP ने दिया टिकट
* गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को फिर झटका, एक और MLA ने दिया इस्तीफा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com