विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2022

असम-मेघालय बॉर्डर पर गोलीबारी के बाद SP का तबादला, 6 लोगों की मौत के बाद जांच के आदेश

Assam-Meghalaya Border Firing: असम और मेघालय के बॉर्डर पर मंगलवार की सुबह हिंसा हुई. जहां फायरिंग में छह लोगों की मौत हो गई. जिसपर असम सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया.

असम-मेघालय सीमा को लेकर विवाद करीब 50 सालों से है. कई बार इसे सुलझाने का प्रयास किया गया लेकिन कामयाबी नहीं मिली.

दिसपुर:

असम-मेघालय सीमा (Assam-Meghalaya Border Firing) पर हुई गोलीबारी की घटना के एक दिन बाद असम सरकार ने पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) का तबादला कर दिया है. मंगलवार को असम पुलिस और वन रक्षकों की टीम के साथ भीड़ की झड़प हो गई थी. इस दौरान हुई गोलीबारी में कम से कम 6 लोग मारे गए थे. सीबीआई इस मामले की जांच करेगी.

असम सरकार के गृह मामलों के विभाग ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर एसपी के ट्रांसफर की जानकारी दी. विभाग ने कहा कि 23वीं एपी (आईआर) बटालियन, सिलोनी कार्बी आंगलोंग के कमांडेंट के रूप में तैनात इंद्रनील बरुआ को पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में ट्रांसफर और तत्काल प्रभाव से हैमरेन (पश्चिम कार्बी आंगलोंग) में तैनात किया गया है.

सरकारी अधिसूचना में कहा गया है, "इमदाद अली, पुलिस अधीक्षक, हमरेन (पश्चिम कार्बी आंगलोंग) का तबादला कर उन्हें कमांडेंट, 23वीं एपी (आईआर) बटालियन, सिलोनी कार्बी आंगलोंग के रूप में नियुक्त किया जाता है."

सीबीआई को सौंपी गई जांच
हिंसक विवाद को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिस्वा सरमा ने कहा कि यह कोई सीमा विवाद नहीं है, बल्कि ग्रामीणों और फॉरेस्ट गार्ड के बीच हुई  झड़प है. इस पर इंक्वायरी भी बैठा दी गई है. असम सरकार की ओर से इस केस की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. 

मेघालय के कई इलाकों में इंटरनेट पर रोक
वहीं, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने बताया कि कुल 6 लोग मारे गए. इनमें से एक फॉरेस्ट गार्ड है और 5 लोग मेघालय के रहने वाले हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेघालय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सीएम संगमा के मुताबिक, वेस्ट जैंतिया हिल्स, ईस्ट जैंतिया हिल्स, ईस्ट खासी हिल्स, री-भोई, ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स, वेस्ट खासी हिल्स और साउथ वेस्ट खासी हिल्स, री-भोई, ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स, वेस्ट खासी हिल्स और साउथ वेस्ट खासी हिल्स जिलों में इंटरनेट पर रोक लगाई गई है. 

50 सालों से चल रहा है सीमा विवाद
असम-मेघालय सीमा को लेकर विवाद करीब 50 सालों से है. कई बार इसे सुलझाने का प्रयास किया गया लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इस साल की शुरुआत में दोनों राज्यों के CM हिमंत बिस्वा सरमा और कॉनराड कोंगकल संगमा ने दिल्ली में एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था. इसके बाद 12 सबसे ज्यादा विवादित क्षेत्रों में से 6 की राज्य सीमा निर्धारित हो गई. MoU साइन होते वक्त गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:-

असम-मेघालय बॉर्डर पर भड़की हिंसा में 6 लोगों की मौत, शिलांग में उपद्रवियों ने कार में लगाई आग

" सद्दाम हुसैन की तरह दिखने लगे हैं राहुल गांधी," हिमंत बिस्वा सरमा ने कसा तंज, कांग्रेस ने ऐसे बंद की बोलती

असम के CM के बयान पर घमासान, गुजरात चुनाव में राहुल गांधी.. कॉमन सिविल कोड से लेकर 'लव-जिहाद' बन रहे मुद्दे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: