Delhi Coronavirus: दिल्ली पुलिस के एक और पुलिस कर्मी की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई. दिल्ली पुलिस के सहायक उप निरीक्षक (ASI) जीवन सिंह की कोरोना से मौत हो गई. जीवन सिंह दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच में तैनात थे. उनको 23 जून को अस्पताल में भर्ती किया गया था. गंगाराम अस्पताल में आज उनकी मौत हो गई.
कोरोना वायरस संक्रमण से दिल्ली में अब तक 12 पुलिस कर्मियों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस से अब तक दिल्ली पुलिस के करीब 2250 पुलिस कर्मी संक्रमित हुए. इनमें से करीब 1650 ठीक हो चुके हैं.
कोविड-19 के भयावह वक्त में हर तरफ संक्रमण से बचने के उपाय किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस भी अपने मुलाजिमों को बचाने तथा पुलिस व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए रद्दोबदल में लगी है. पुलिस कर्मियों को सुरक्षित रखने के लिए तथा पब्लिक को सुविधा देने के लिए लंबे अरसे से पुलिस के कामकाज में बदलाव की कवायद चल रही है. हाल ही में दिल्ली पुलिस ने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हुए पहली बार ई-बीट बुक (E-beat book) लॉन्च की है. सेन्ट्रल दिल्ली में दिल्ली पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने कमला मार्किट थाने में दिल्ली पुलिस की पहली E-Beat Book का शुभारंभ करते हुए थाने के 12 बीट अधिकारियों को ई-बीट बुक सौंपी दी. पुलिस ने दशकों से चली आ रही पुरानी बीट बुक के सिलसिले को आज विराम देकर डिजिटल टेक्नोलॉजी को अपना लिया है.
उपायुक्त संजय भाटिया का कहना है यह E-beeat book में पुलिस के पास एरिया की विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी जिसके चलते पुलिस को कानून व्यवस्था को सदृढ़ बनाने में निश्चित तौर से मदद मिलेगी. यह e-beat book एक मोबाइल में डिजिटल रूप में होगी. अब बीट अधिकारी को कागज की डायरी लेकर नही घूमना पड़ेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं