भीषण चक्रवात ‘असानी' बुधवार को एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होते हुए उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ गया और राज्य के नरसापुर में 34 किलोमीटर भीतर तक इसका असर दिखाई दिया. इस दौरान क्षेत्र में 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई। मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. बता दें कि आंध्र प्रदेश में 'असानी' तूफान को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रदेश के काकीनाडा में असानी चक्रवात के कारण तेज हवाएं चल रही हैं. समुद्र में ऊंची लहरे उठ रही हैं. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सुबह से ही बारिश हो रही है.
Here are the Live updates on Cyclone Asani :
चक्रवात 'असानी' के कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि भीषण चक्रवात 'असानी' बुधवार को एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होते हुए उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ गया और इस दौरान क्षेत्र में 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. विभाग के अनुसार, चक्रवात के बृहस्पतिवार तक और कमजोर पड़ने और एक निम्न दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है. (भाषा )
Manyam, Andhra Pradesh | Cyclone Asani turmoil- Uprooted trees block highway in Andhra's Manyam pic.twitter.com/1mREZKX90S
- ANI (@ANI) May 11, 2022
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, चक्रवात के कारण फूस की झोपड़ियों को और बिजली तथा संचार लाइनों को नुकसान पहुंचा सकता है. आंध्र प्रदेश के कृष्णा, पूर्वी तथा पश्चिम गोदावरी और विशाखापत्तनम जिलों और पुडुचेरी में यानम में धान और अन्य खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा सकता है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिम-मध्य और उससे सटी उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में समुद्र में बुधवार शाम तक काफी हलचल रहने और उसके बाद बृहस्पतिवार को उसी क्षेत्र में स्थिति बेहद खराब रहने का पूर्वानुमान है. मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक क्षेत्र से दूर रहने को कहा गया है.
आईएमडी चक्रवाती तूफान पर नजर बनाए हुए है और सात मई से अभी तक 30 राष्ट्रीय बुलेटिन जारी कर चुका है, ताकि स्थानीय प्रशासन को तूफान के बारे जानकारी और उससे निपटने के सुझाव दे पाए. (भाषा)
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने राष्ट्रीय बुलेटिन में बताया, '' इसके अगले कुछ घंटों में उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है. बुधवार को दोपहर से शाम के बीच इसके एक बार फिर जोर पकड़ने और नरसापुर, यानम, काकीनाड़ा, तुनी तथा विशाखापत्तनम तटों के साथ उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर धीरे-धीरे बढ़ने और रात में उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों से पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में समा जाने की संभावना है.''
Flight services remain disrupted in Visakhapatnam, Chennai due to 'Cyclone Asani'
- ANI Digital (@ani_digital) May 11, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/5VEt0miVFb#AsaniCyclone #CycloneAsani #FlightServices #TamilNadu pic.twitter.com/95Zk2Q01UD
आईएमडी के निदेशक जनरल मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि चक्रवात असानी पहले ही तीव्रता के अधिकतम चरण को प्राप्त कर चुका है और अब यह धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है.
#WATCH आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम में चक्रवात'असानी' के कारण भारी बारिश और समुद्र में तुफान की स्थिति बनी हुई है। pic.twitter.com/R5Dve9B0Tl
- ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2022