विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2022

श्रीनगर की जामिया मस्जिद को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने उठाया सवाल, पुलिस ने दिया जवाब

ओवैसी ने कहा था, शोपियां और पुलवामा में सिनेमा हॉल खोले हैं, लेकिन श्रीनगर जामिया मस्जिद हर शुक्रवार को बंद क्यों है? कम से कम दोपहर के मैटिनी शो के दौरान इसे बंद न करें

श्रीनगर की जामिया मस्जिद को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने उठाया सवाल, पुलिस ने दिया जवाब
श्रीनगर की जामिया मस्जिद (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में श्रीनगर की जामिया मस्जिद (Jamia Masjid) को बंद रखे जाने पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने सवाल उठाया था जिस पर श्रीनगर पुलिस ने जवाब दिया है. श्रीनगर पुलिस (Srinagar police) ने कहा है कि, जामिया मस्जिद पूरी तरह खुली है. कोविड को लेकर लगाया गया लॉकडाउन खुलने के बाद कुल मिलाकर केवल तीन मौकों पर इसे अस्थायी रूप से बंद किया गया था. श्रीनगर पुलिस ने ट्विटर पर असदुद्दीन ओवैसी के सवाल का उक्त जवाब दिया है. 

असदुद्दीन ओवैसी ने उप राज्यपाल मनोज सिन्हा को टैग करते हुए ट्वीट किया था कि, ''आपने शोपियां और पुलवामा में सिनेमा हॉल खोले हैं, लेकिन श्रीनगर जामिया मस्जिद हर शुक्रवार को बंद क्यों है? कम से कम दोपहर के मैटिनी शो के दौरान इसे बंद न करें.''

इस पर श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट किया. उसने कहा कि जामिया मस्जिद पूरी तरह खुली है. कोविड के बाद कुल मिलाकर केवल तीन मौकों पर मस्जिद को अस्थायी रूप से बंद किया गया था. यह आतंकवादी हमले और कानून-व्यवस्था की को लेकर इनपुट मिलने के कारण किया गया था. 

श्रीनगर पुलिस ने कहा कि, जामिया के पदाधिकारियों की ओर से मस्जिद के अंदर की घटनाओं की जिम्मेदारी न लेने के कारण तीन मौकों पर मस्जिद को बंद करने का फैसला लिया गया था.

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- फैसले के खिलाफ अपील हो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com