विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2015

जासूसी मामला : केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस से शीर्ष व्यक्तियों तक पहुंचने को कहा

जासूसी मामला : केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस से शीर्ष व्यक्तियों तक पहुंचने को कहा
नई दिल्ली:

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पेट्रोलियम मंत्रालय जासूसी रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए दिल्ली पुलिस की सराहना करते हुए आज कहा कि अब उसे उन ‘शीर्ष व्यक्तियों’ को निशाना बनाना चाहिए, जिन्हें बजट संबंधी गोपनीय दस्तावेज कथित तौर पर लीक होने से फायदा होता।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, दिल्ली पुलिस को जासूसी रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए बधाई। पूछताछ के दौरान पुलिस को उन शीर्ष लोगों तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिए, जिन्हें जानकारी लीक होने से फायदा होता। सनसनीखेज जासूसी प्रकरण में गिरफ्तार लोगों में शीर्ष ऊर्जा कंपनियों के पांच वरिष्ठ अधिकारी और दो सलाहकार शामिल हैं। यह प्रकरण वित्त मंत्री के आगामी बजट भाषण सहित गोपनीय दस्तावेज कथित तौर पर लीक होने से संबंधित है।

आम आदमी पार्टी ने कल इस मामले की समयबद्ध तरीके से जांच के लिए एक आयोग गठित करने की मांग की थी।

पार्टी का अक्सर दिल्ली पुलिस से टकराव होता रहा है। मुख्यमंत्री के तौर पर पिछले कार्यकाल में केजरीवाल ने तीन अलग-अलग मामलों में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रेल भवन के समक्ष धरना दिया था। तीन मामलों में से एक मामला एक विदेशी महिला से कथित बलात्कार का था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पेट्रोलियम मंत्रालय, जासूसी, दिल्‍ली पुलिस, क्राइम ब्रांच, अरविंद केजरीवाल, Petrolium Ministry Espionage, Delhi Police, Arvind Kejriwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com