विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2016

दलितों की पिटाई मामला : केजरीवाल ने पीड़ितों से की मुलाकात, बोले- गुजरात सरकार दलित विरोधी

दलितों की पिटाई मामला : केजरीवाल ने पीड़ितों से की मुलाकात, बोले- गुजरात सरकार दलित विरोधी
सीएम अरविंद केजरीवाल.... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को गुजरात के दलित पीड़ितों से मुलाकात की और राज्य सरकार पर इस मामले में उचित कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने गुजरात के उना स्थित सिविल अस्पताल में चार पीड़ितों से मुलाकात के बाद कहा, "दोषियों को इस कदर सजा दी जानी चाहिए कि उनकी रूह कांप जाए।"

गुजरात सरकार को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा कि 'ऊपर के आदेश' पर प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, उनकी (दलितों) सरेआम पिटाई की गई। यदि ऐसी घटना प्रशासन की मौजूदगी में होती है तो इसका साफ अर्थ है कि दोषियों को ऊपरी ताकत से समर्थन प्राप्त था। इससे पूरे मामले में सरकार की संलिप्तता का पता चलता है। उन्होंने कहा, "गुजरात सरकार दलित विरोधी है।"

उना के मोटा समढियाला गांव में एक तथाकथित गो संरक्षण सतर्कता समूह के सदस्यों ने मृत गाय की कथित तौर पर खाल उतारने को लेकर चार दलितों की सरेआम पिटाई कर दी थी। दलितों की पिटाई का वीडियो 11 जुलाई को सामने आया था, जिसके बाद से यहां दलित समुदाय में रोष है।

केजरीवाल ने अपने गुजरात दौरे से पहले गुरुवार को कहा था कि राज्य में 'उत्पीड़न' का माहौल है और समुदायों को डरा-धमकाकर रखा गया है। उन्होंने एक वीडियो संदेश में सभी से 'एकजुट' होकर 'उत्पीड़न' के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी गुरुवार को उना जिले में पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की थी।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ओडिशा: वेदांता ग्रुप की रिफाइनरी का बांध टूटने से भारी नुकसान, फसलें हुईं तबाह, कंपनी ने दी सफाई
दलितों की पिटाई मामला : केजरीवाल ने पीड़ितों से की मुलाकात, बोले- गुजरात सरकार दलित विरोधी
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Next Article
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com