दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित भड़काऊ भाषण मामले में सुप्रीम कोर्ट से फौरी राहत मिल गई है. SC ने यूपी में वर्ष 2014 में कथित भड़काऊ भाषण मामले के ट्रायल पर रोक लगाई. कोर्ट के केजरीवाल की याचिका पर नोटिस जारी किया है. गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने जनवरी में इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसने उनकी याचिका खारिज कर दी थी.इससे पहले सुल्तानपुर कोर्ट ने उनकी आरोपमुक्त करने की अर्जी खारिज कर दी थी.
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस केएम जोसेफ और बीवी नागरत्ना की बेंच ने केजरीवाल की याचिका पर नोटिस जारी करते हुए ट्रायल कोर्ट के आदेश पर पांच सप्ताह की अवधि के लिए रोक लगा दी.
केजरीवाल पर 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बिना अनुमति जनसभा करने व जुलूस निकालने पर अमेठी जिले के गौरीगंज व मुसाफिरखाना कोतवाली और सुल्तानपुर में FIR दर्ज कराई गई थी.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं