अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Pema Khandu) इन दिनों तवांग जिले के अपने विधानसभा क्षेत्र मुकटो के दौरे पर हैं. इस दौरान, उन्होंने एक सुदूर गांव में लोगों से मुलाकात की. वह 11 घंटों में 24 किलोमीटर पैदल चलकर इस गांव में पहुंचे. 41 वर्षीय पेमा खांडू पहाड़ी रास्तों और जंगलों से होते हुए तवांग जिले से 97 किलोमीटर दूर लुगुतांग गांव पहुंचे थे. उन्होंने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी और अपने इस सफर का वीडियो भी शेयर किया.
मुख्यमंत्री खांडू ने ट्वीट किया- "16 हजार फूट ऊंची कारपु-ला पहाड़ी को पार कर 14 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर स्थित लुगुथांग गांव तक का सफर काफी कठिन रहा." यह गांव समुद्र तल से 14,500 फुट ऊपर है. इस गांव में 10 घरों में 50 लोग रहते हैं.
A 24 Kms trek, 11 hours of fresh air & Mother Nature at her best; crossing Karpu-La (16000 ft) to Luguthang (14500 ft) in Tawang district. A paradise untouched. @PMOIndia @HMOIndia @DefenceMinIndia @MDoNER_India @KirenRijiju @TapirGao @RebiaNabam @ChownaMeinBJP @TseringTashis pic.twitter.com/Jxh4Ymtv8K
— Pema Khandu པདྨ་མཁའ་འགྲོ་། (@PemaKhanduBJP) September 10, 2020
24 किलोमीटर का कठिन सफर कर लुतुतांग पहुचे मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ग्रामीणों के साथ बातचीत की. मुख्यमंत्री ने अपने अगले ट्वीट में लिखा- "सरकार की प्रमुख योजनाओं की पहुंच दूरदराज गांवों के लोगों तक सुनिश्चित करने के लिए लुगुथांग गांव के लोगों के साथ बैठक की."
सड़क मार्ग से इस गांव की यात्रा की मुश्किल है. यह एक अद्भुत यात्रा है क्योंकि गांव तक पहुंचने के लिए कारपु-ला पहाड़ और कई प्राकृतिक झीलों को पार करना पड़ता है.
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने तवांग के विधायक तेरसिंग ताशी और ग्रामीणों और तवांग मठ के भिक्षुओं के साथ अगले दिन जांगछुप स्तूप के अभिषेक में भी हिस्सा लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं