विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2015

यौन शौषण के आरोपी कर्नल के खिलाफ कोर्ट ऑफ इन्कवॉयरी

यौन शौषण के आरोपी कर्नल के खिलाफ कोर्ट ऑफ इन्कवॉयरी
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: सेना ने उस कर्नल के खिलाफ कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है जिस पर महिला अधिकारी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। सेना में कैप्टन रैंक की महिला अधिकारी ने अपने कमांडिग ऑफिसर पर अलवर में पोस्टिंग के दौरान पिछले छह महीनों में कई बार यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला आधिकारी ने कर्नल पर कई बार अश्लील कमेंटस करने का भी आरोप लगाया है।

शुरुआती जांच में सेक्सुअल हेरासमेंट कमेटी ने पूरे मामले को देखा और पहली नजर में आरोप को सही पाया है। महिला अधिकारी की शिकायत के अलावा उनके पिता ने भी इस मामले में कार्रवाई करने को लेकर रक्षामंत्री को चिट्ठी लिखी है।  जांच के दौरान कमांडिग अधिकारी को किसी और यूनिट में भेज दिया गया है ताकि निष्पक्ष रूप से जांच हो सके।

महिला अधिकारी इस साल 26 जनवरी को राजपथ में हुए सेना की महिला टुकड़ी में भी शामिल थी। सेना का कहना है कि वो अपने ऊंचे नैतिक मूल्यों के प्रतिबद्ध है, ऐसी किसी भी हरकत को बर्दाश्त नही किया जाएगा। वैसे सेना अपनी सफाई में कुछ भी कहे लेकिन ऐसी घटनाएं उसके साख पर तो बट्टा लगा ही देती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय सेना, कोर्ट ऑफ इनक्वायरी, सेना में छेड़छाड़, महिला अधिकारी, Indian Army, Court Of Inquiry, Sexual Assault In Army, Woman Officer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com