विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2023

मध्य प्रदेश: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, गर्दन पर मिले चोटों के निशान

दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क लाए गये नर चीता तेजस की मंगलवार को मौत हो गई. अब तक 4 चीतों और 3 शावकों की मौत हो चुकी है.

मध्य प्रदेश: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, गर्दन पर मिले चोटों के निशान
दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से लाए गए कुल 20 चीतों में से अब तक चार दम तोड़ चुके हैं.
भोपाल:

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में एक और चीते की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नर चीता तेजस की मंगलवार को मौत हो गई. कूनो नेशनल पार्क में मॉनिटरिंग टीम को मंगलवार सुबह नर चीता तेजस घायल अवस्था में मिला. उसकी गर्दन पर घाव के निशान थे. एक्सपर्ट की टीम नर चीता तेजस को बाड़े से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल ले गई. इलाज के दौरान ही तेजस ने दम तोड़ दिया. तेजस को लगी चोटों का पता लगाया जा रहा है. पोस्ट मॉर्टम के बाद मौत के कारणों का पता लगाया जा सकेगा.

कूनो नेशनल पार्क की तरफ से कहा गया, "मंगलवार सुबह लगभग 11:00 बजे मॉनिटरिंग टीम ने नर चीता तेजस को बेहोशी की हालत में देखा. उसकी गर्दन के ऊपरी हिस्से में चोटों के निशान पाए गए. इसकी सूचना मॉनिटरिंग टीम ने पालपुर मुख्यालय पर मौजूद डॉक्टर्स की टीम को दी. टीम ने मौके पर पहुंचकर तेजस के चोटों का मुआयना किया. फिर उसे अस्पताल ले जाया गया. दोपहर लगभग 2 बजे नर चीता तेजस ने दम तोड़ दिया. उसके गर्दन के चोटों के बारे में जांच की जा रही है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से लाए गये चीतों में से अब तक 4 चीतों और 3 शावकों की मौत हो चुकी है. इसमें से छह साल का चीता 'उदय' भी शामिल है, जिसने अप्रैल में दम तोड़ा था. इससे पहले चीते 'साशा' की भी मौत हो गई थी.

बता दें कि 17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर नामीबिया से आए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में रिलीज किया था. इस साल 18 फरवरी को साउथ अफ्रीका से 12 और चीतों को कूनो में छोड़ा गया था. यानी कुल मिलाकर नामीबिया और साउथ अफ्रीका से 20 चीते लाए गए.

दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से लाए गए कुल 20 चीतों में से अब तक चार दम तोड़ चुके हैं. नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला ने चार शावकों को जन्म दिया था. इनमें से तीन शावकों की मौत हो गई है. चौथा शावक बीमार चल रहा है. कूनो नेशनल पार्क में सबसे पहले मादा चीता शासा की मौत हुई थी. शासा कूनो नेशनल पार्क मौसम में ढल नहीं पाई और बीमारी की वजह से उसकी मौत हो गई. अब सिर्फ 16 चीते ही बचे हैं. 

चीता प्राजेक्ट में पहले से ही कहा गया है कि पहले साल आए 20 चीतों में से अगर 10 यानी 50% भी सर्वाइव कर जाते हैं तो यह प्रोजेक्ट सफल माना जाएगा. 

ये भी पढ़ें:-

कूनो नेशनल पार्क में चीता ज्वाला के 2 और शावकों की मौत, भीषण गर्मी और डिहाइड्रेशन से बिगड़ी थी तबीयत

मध्यप्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में चीतों के बीच आपसी संघर्ष, नर चीता अग्नि घायल

मध्य प्रदेश: कूनो नेशनल पार्क में चीतों के बीच हुई लड़ाई में नर चीता घायल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com