विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2022

आंध्र प्रदेश : ट्रक-कार में ज़ोरदार टक्कर, नौ की मौत, PM ने जताया शोक, किया मुआवज़े का ऐलान

आंध्र प्रदेश में अनंतपुरम जिले के बुडागावी गांव में एक ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई है. उरावाकोंडा पुलिस स्टेशन में तैनात सब-इंस्पेक्टर वेंकट स्वामी के अनुसार, कार में ड्राइवर सहित कुल नौ सवारियां थीं.

आंध्र प्रदेश : ट्रक-कार में ज़ोरदार टक्कर, नौ की मौत, PM ने जताया शोक, किया मुआवज़े का ऐलान
पुलिस का कहना है कि ट्रक काफी तेज़ गति से आ रहा था, जब चालक नियंत्रण खो बैठा और कार को टक्कर मार दी, जो विपरीत दिशा से आ रही थी.
अनंतपुरम (आध्र प्रदेश):

आंध्र प्रदेश में अनंतपुरम जिले के बुडागावी गांव में एक ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई है, जिनमें छह महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं.

उरावाकोंडा पुलिस स्टेशन में तैनात सब-इंस्पेक्टर वेंकट स्वामी के अनुसार, कार में ड्राइवर सहित कुल नौ सवारियां थीं. हादसा रविवार को हुआ. पुलिस सब-इंस्पेक्टर वेंकट स्वामी के मुताबिक, "हादसे में जान गंवाने वाले निम्मागल्लू से लौट रहे थे... पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, और हादसे की तफ्तीश जारी है..."

पुलिस का कहना है कि ट्रक काफी तेज़ गति से आ रहा था, जब चालक नियंत्रण खो बैठा और कार को टक्कर मार दी, जो विपरीत दिशा से आ रही थी.

इस बीच, समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में हुई लोगों की मौत पर दुःख जताया और घायलों के लिए मुआवज़ा दिए जाने की घोषणा की.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी ट्वीट के मुताबिक PM ने कहा, "आंध्र प्रदेश के अनंतपुरम जिले में हुए दुखद सड़क हादसे में लोगों के जान गंवाने से दुखी हूं... मृतकों के निकट संबंधियों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे..."

हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग रिश्तेदार थे. सभी SUV कार में सवार होकर पड़ोसी राज्य कर्नाटक के बेल्लारी से अपने पैतृक गांव उरवाकोंडा लौट रहे थे और इसी दौरान तेज़ रफ्तार से आ रही लॉरी ने उनकी कार को टक्कर मार दी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com