
आंध्र प्रदेश के उद्योगमंत्री मेकापति गौतम रेड्डी का सोमवार को 50 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. उन्हें हैदराबाद स्थित अपोलो अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बताया गया है कि मेकापति गौतम रेड्डी फिटनेस के प्रति काफी जागरूक थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटी और एक बेटा हैं.
रेड्डी आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के आत्मकुरु विधानसभा सीट से विधायक थे. वो जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस के नेता थे और जगन सरकार की कैबिनेट में उद्योग मंत्रालय के साथ-साथ कॉमर्स, आईटी और स्किल डेवलपमेंट विभाग भी संभालते थे.
अभी पिछले हफ्ते ही रेड्डी अबू धाबी गए थे, जहां दुबई ऑटो एक्सपो में आंध्र सरकार की ओर से राज्य में निवेश को प्रोत्साहन के लिए अबू धाबी रोडशो इवेंट का आयोजन किया गया था. यहां उन्होंने कई व्यवसायियों और निवेशकों के साथ मुलाकात की थी.
Industries Minister @MekapatiGoutham during a Q&A session at the Abu Dhabi Roadshow @IndembAbuDhabi , engaging actively with the Indian business community and professionals in the UAE @sunjaysudhir @cgidubai @AP_EDB @AndhraPradeshCM pic.twitter.com/mMhuX3On0a
— India in UAE (@IndembAbuDhabi) February 15, 2022
बता दें कि गौतम रेड्डी पूर्व सांसद मेकापति राजामोहन रेड्डी के बेटे थे. वो सबसे पहले विधायक 2014 में आत्मकुरु से ही चुने गए थे. 2019 में वो फिर यहीं से निर्वाचित हुए और वाईएसआर कांग्रेस की पहली सरकार में मंत्री बने.
मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के साथ अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने गौतम रेड्डी के आकस्मिक निधन को लेकर शोक जताया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं